Move to Jagran APP

भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के बीच फिर होगी कड़ी टक्‍कर, एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की हुई घोषणा

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्‍यक्ष जय शाह ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिये 2023 और 2024 में होने वाले टूर्नामेंट्स की घोषणा की। एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में होगा। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 05 Jan 2023 02:57 PM (IST)
Hero Image
भारत और पाकिस्‍तान को एशिया कप 2023 के एक ही ग्रुप में रखा गया है
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। एशियाई क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को 2023-24 में होने वाले टूर्नामेंट्स की घोषणा की। इस दौरान पुरुष और महिला कार्यक्रमों को मिलाकर कुल 145 मैच खेले जाएंगे। इस साल सितंबर में एशिया कप 2023 का आयोजन होगा और यह वनडे प्रारूप में खेला जाएगा।

हालांकि, इस पर सस्‍पेंस बना हुआ है कि एशिया कप का मेजबान कौन होगा। पाकिस्‍तान के पास मेजबानी अधिकार हैं, लेकिन एसीसी अध्‍यक्ष जय शाह ने पिछले साल कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी और टूर्नामेंट का आयोजन तटस्‍थ स्‍थान पर किया जाएगा। पीसीबी के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने शाह के बयान के बाद जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी टीम 2023 विश्‍व कप में हिस्‍सा नहीं लेगी।

जय शाह ने सोशल मीडिया पर 2023 और 2024 सीजन के एसीसी मुकाबलों का कार्यक्रम शेयर किया। ध्‍यान दिला दें कि एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में किया गया था और श्रीलंका ने इस टी20 प्रारूप वाले टूर्नामेंट को जीता था। एशिया कप 2023 के लिए भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान को सीधी एंट्री मिली है जबकि पुरुषों के चैलेंजर कप और प्रीमियर कप के आयोजन से एशिया कप के लिए छठी टीम मिलेगी।

एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप चरण के 6 मैच होंगे जबकि 6 टीमों को दो ग्रुपों में बाटा जाएगा। टॉप-4 टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेगी और फाइनल से पहले 6 मैच खेले जाएंगे।

एसीसी ने महिला टी20 एशिया कप के कार्यक्रम की भी घोषणा की जो कि सितंबर 2024 में आयोजित होगा। एसीसी ने साथ ही इमर्जिंग एशिया कप की वापसी की घोषणा की, जिसमें भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान बांग्‍लादेश और तीन क्‍वालीफायर्स की ए टीमें भिड़ेंगी। इसका आयोजन जुलाई 2023 में होगा। एसीसी ने साथ ही अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट्स की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें:  पंजाब किंग्‍स का धाकड़ खिलाड़ी जिसे टीम इंडिया में संजू सैमसन की जगह किया गया शामिल