IND vs PAK: हरभजन का यादगार सिक्स, हार्दिक के रनआउट से टूटा था दिल, भारत-पाक के बीच खेले गए 5 सबसे यादगार मैच
भारत और पाकिस्तान की टीम जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है। यह मैच अपने आप में किसी खिताबी मुकाबले से कम नहीं माना जाता है और इसी वजह से अपने देश को जीत दिलाने के लिए टीम का हर खिलाड़ी जान लड़ा देता है। 14 अक्टूबर की शाम को वर्ल्ड कप 2023 में एकबार फिर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 14 Oct 2023 12:50 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीम जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। यह मैच अपने आप में किसी खिताबी मुकाबले से कम नहीं माना जाता है और इसी वजह से अपने देश को जीत दिलाने के लिए टीम का हर खिलाड़ी जान लड़ा देता है।
14 अक्टूबर की शाम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एकबार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है। एकबार फिर रोमांच का जोरदार तड़का लगेगा। हालांकि, इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले आइए आपको उन पांच मैचों की यादें फिर से ताजा करा देते हैं, जहां जीत भारत के पक्ष में जाएगी या पाकिस्तान के कहना बड़ा मुश्किल था।
1. हरभजन सिंह का यादगार सिक्स
बात साल 2010 की है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम एशिया कप में एक-दूसरे के सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 267 रन लगाए थे। रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में छह रन की दरकार थी, लेकिन सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लास्ट ओवर शोएब अख्तर को डालना था।अख्तर और हरभजन के बीच मैच के दौरान काफी तीखी नोकझोंक हुई थी। शोएब के आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर चार रन बने थे और जीत के लिए दो गेंदों पर दो रन की दरकार थी। ओवर की पांचवीं गेंद पर हरभजन ने शोएब को जोरदार सिक्स लगाते हुए टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी थी। छक्का जड़ने के बाद भज्जी का रिएक्शन काफी वायरल हुआ था।
2. 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
साल 2011 में भारत की धरती पर खेले गए विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भी भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर जैसे-तैसे 9 विकेट खोकर 260 रन ही लगा सकी थी। भारत की ओर से सिर्फ सचिन तेंदलुकर का ही बल्ला बोला था, जबकि युवराज सिंह पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 231 रन पर समेट दिया था।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए अकेले King Kohli ही काफी हैं! यकीन नहीं तो देख लीजिए यह 'विराट' आंकड़े