Move to Jagran APP

भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा को लेकर विवाद, दोनों देशों ने काटी एक-दूसरे की बात, जानिए पूरा मामला

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय खेल जगत में तनाव है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दोनों देशों में तना-तनी चल ही रही है अब एक और खेल में इन दोनों देशों के बीच नया विवाद शुरू हो गया है। ये नया विवाद वीजा को लेकर है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें वीजा नहीं मिला जबकि भारत ने कहा है कि वीजा दे दिया गया है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:03 PM (IST)
Hero Image
भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ वीजा विवाद
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव जारी है। भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है और ये बात पाकिस्तान को पच नहीं रही है। अब वह कोई सख्त कदम उठाने की सोच रहा है। लेकिन इस बीच दोनों देशों के बीच एक और नया विवाद खेल जगत में ही शुरू हो गया है। ये विवाद एशिया कप यूथ स्क्रेबल चैंपियनशिप और दिल्ली कप को लेकर है।

पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि भारतीय सरकार ने उनका वीजा मंजूर नहीं दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दो महीने पहले वीजा के लिए अपील की थी,लेकिन ये मामला लटका हुआ है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कुछ और ही बात लिखी गई है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के 12 खिलाड़ियों की वीजा मंजूर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के बिना नहीं हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी! भारतीय स्‍टार ने पाकिस्‍तान को दिखाया आइना

सूत्रों ने बताया, "हमने मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा न मिलने की खबरें देखी हैं। पाकिस्तान टीम के 12 खिलाड़ियों को 7.11.2024 को वीजा दे दिया है ताकि वह समय से भारत आ सकें। इसमें एशिया कप की मौजूदा विजेता और वर्ल्ड यूथ चैंपियन की मौजूदा विजेता टीम शामिल है।"

देरी से मिला वीजा

वहीं एक अन्यू सूत्र ने कहा है कि सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला है और जिनको मिला है वो इतनी देरी से मिला है कि वह भारत के लिए सफर नहीं कर सकते। पाकिस्तान स्क्रबल एसोसिएशन के डायरेक्टर तारीख परेवज ने भारतीय सरकार के फैसले पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि आधी टीम को वीजा देने से मना कर दिया गया है। इसमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें पहले साल 2022 में भारत में खेले गए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

भारत और पाकिस्तान के संबंध खराब

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के संबंधों में काफी तनाव देखा गया है। दोनों टीमें एक दूसरे के साथ क्रिकेट के मैदान पर द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं, सिर्फ आईसीसी और एशिया कप में ही दोनों टीमें खेलती हैं। अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। लेकिन भारतीय सरकार ने बीसीसीआई को टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की मंजूरी नहीं दी है। ये बात बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दी है और आईसीसी ने पीसीबी को इस बारे में अवगत करा दिया है।

भारत इस टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में आयोजित कराना चाहता है जबकि पाकिस्तान साफ तौर पर इसके लिए राजी नहीं है और वह पूरी तरह से टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है।

यह भी पढ़ें- 'अरे भइया... पाकिस्‍तान क्‍यों नहीं आ रहे', Suryakumar Yadav ने फैन के सवाल का दिया सटीक जवाब