Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Duleep Trophy 2024: विपक्षी खेमे में ऋषभ पंत ने मारी सेंध, सुन लिया कप्‍तान शुभमन गिल का पूरा प्‍लान

दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया A का सामना इंडिया B से हो रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले का आज चौथा दिन है। चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंडिया A के कप्‍तान शुभमन गिल मैदान पर अपने प्‍लेयर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे। इंडिया B के प्‍लेयर ऋषभ पंत भी इस मीटिंग में घुस गए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 08 Sep 2024 03:19 PM (IST)
Hero Image
टीम मीटिंग में घुसे ऋषभ पंत। इमेज- बीसीसीआई

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया A का सामना इंडिया B से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले का आज चौथा दिन है। चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंडिया A के कप्‍तान शुभमन गिल मैदान पर अपने प्‍लेयर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे।

इंडिया B के प्‍लेयर ऋषभ पंत भी इस मीटिंग में घुस गए और उन्‍होंने विपक्षी टीम का पूरा प्‍लान सुन लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पंत ने सुन लिया गिल का पूरा प्‍लान 

बीसीसीआई डोमेस्टिक ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल एक्‍स अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा गया है, देखिए दिन का खेल शुरू होने से पहले इंडिया ए की टीम में कौन था।

14 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल अपनी टीम के साथ मैदान पर मैच की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इस दौरान उनके खेमे में मौजूद ऋषभ पंत गिल की बात को ध्‍यान से सुन रहे हैं। मीटिंग के बाद पंत तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ भी कुछ बातचीत करते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: Yash Dayal: मयंक 3 रन तो ध्रुव नहीं खोल सके खाता, Duleep Trophy में इंडिया ए पर कहर बनकर टूटे यश दयाल 

Follow the match 🔽 https://t.co/Oke5l0BJpq pic.twitter.com/MxL8Pv05dV— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024

मुकाबले का हाल 

  • मुकाबले की बात करें तो इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
  • इंडिया B ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 321 रन बनाए।
  • मुशीर खान दोहरे शतक से चूक गए। उन्‍होंने 373 गेंदों पर 181 रन की पारी खेली।
  • जवाब में इंडिया A पहली पारी में 231 रन पर सिमट गई।
  • दूसरी पारी में इंडिया बी 184 रन पर ढेर हो गई।
  • खबर लिखे जाने तक इंडिया ए ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं।
  • टीम को जीत के लिए अभी भी 142 रनों की दरकार है।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: 9 विकेट लेकर Akash Deep ने भारतीय टेस्ट टीम का खटखटाया दरवाजा, पंत-सुदंर का भी किया शिकार