IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हैं भारत की जीत के 5 हीरो, अपने बेहतरीन प्रदर्शन से नागपुर किया फतेह
IND vs AUS इस मैच में भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा रविचंद्र अश्विन रविंद्र जेडजा अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई। जिनके दमपर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त बना ली है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 11 Feb 2023 06:51 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया। भारत ने चार टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने पांच, जडेजा और शमी ने दो और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिए।
इस मैच में भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्र अश्विन, रविंद्र जेडजा, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई। जिनके दमपर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त बना ली है।
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में शानदार बैटिंग की। अपनी शतकीय पारी की बदौलत वह भारत के पहले कप्तान बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट( टेस्ट, टी20 और वनडे) में बतौर कप्तान शतक लगाया। रोहित ने अपनी 120 रन की शतकीय पारी के दौरान 15 चौका और 2 शानदार सिक्स लगाए। उन्होंने 212 गेंद का सामना किया। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह 9वां शतक है, जबकि कंगारू टीम के खिलाफ पहला।रविचंद्र अश्विन
नागपुर टेस्ट में रविचंद्र अश्विन ने 79 रन देकर कुल 8 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी ऑउट करने का श्रेय रविचंद्रन अश्विन को ही जाता है। उन्होंने दूसरी पारी में कंगारू टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन ने 12 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि पहली पारी में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा बल्ले से 23 रन का योगदान दिया।
रवींद्र जडेजा
चोट से रिकवर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में जब टीम इंडिया की बैटिंग लड़खड़ाई थी, उस वक्त जडेजा ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साथ ही अक्षर पटेल के साथ मिलकर 88 रन की साझदारी की। जडेजा ने मैच में कुल 7 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में 47 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 24 देकर 2 विकेट शामिल है। जडेजा को शानदार प्रदर्शन करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी दिया गया।अक्षर पटेल
टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी बड़ा योगदान रहा। अक्षर ने जडेजा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 88 रन और शमी के साथ 9वें विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप की। अक्षर ने 84 रन की शानदार पारी खेली। अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 6 रन देकर 1 विकेट भी लिया।