IND vs BAN 1st Test: भारत ने दूसरी पारी 287 रन पर घोषित की, बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया; पंत-गिल ने ठोका शतक
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी भारत ने 287/4 रन पर घोषित कर दी। ऐसे में बांगलदेश को जीत के लिए 515 रन का टारगेट मिला है। पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। वहीं गिल 176 गेंदों पर 119 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की दूसरी पारी में अन्य किसी प्लेयर का बल्ला नहीं चला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी भारत ने 287/4 रन पर घोषित कर दी। ऐसे में बांगलदेश को जीत के लिए 515 रन का टारगेट मिला है।
भारत ने ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतक की बदौलत दूसरी पारी में 287 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 176 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाए।
रोहित-विराट रहे फेल
भारत की दूसरी पारी में अन्य किसी प्लेयर का बल्ला नहीं चला। सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 10 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 7 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। विराट कोहली दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए। केएल राहुल 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 'इधर फील्डर लगाओ भाई' ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के लिए लगाई फील्डिंग, गेंदबाज और कप्तान ने चुपचाप मानी बात
And, that's the declaration from the Indian Captain.
Shubman Gill and Rishabh Pant bring up their Test centuries as #TeamIndia gets to a total of 287/4 in the second innings.
Scorecard - https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Q7IBT1zlFm
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 376 रन
- इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर सिमट गई थी।
- रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाया था।
- उन्होंने 133 गेंदों पर 113 रन बनाए थे।
- उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 56 रन बनाए थे।
- जवाब में बांग्लादेश टीम पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई थी।
- शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली थी।
- उनके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 27, लिटन दास ने 22 और कप्तान शांतो ने 20 रन की पारी खेली थी।
- भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को 4 सफलताएं मिली थीं।
- उनके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 शिकार किए थे।