Move to Jagran APP

भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अपना ट्रेनिंग सेशन कर दिया रद्द, जानें आखिर खिताबी मुकाबले से पहले इतना बड़ा कदम क्‍यों उठाया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को बारबाडोस में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया। भारतीय टीम ने गयाना से बारबाडोस की यात्रा की जहां प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्‍तान को मात दी थी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 28 Jun 2024 08:28 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम ने अभ्‍यास करने के बजाय आराम करने का फैसला किया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को बारबाडोस में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द करने का बड़ा फैसला किया।

भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अभ्‍यास सत्र करने के बजाय आराम करने का फैसला किया। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके खुलासा किया कि फाइनल से पहले भारतीय टीम कोई प्री-मैच कांफ्रेंस नहीं करेगी। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ''भारत ने अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया है।''

दक्षिण अफ्रीका का क्‍या

आईसीसी ने बताया कि भारतीय टीम बारबाडोस रवाना होने से पहले ही अपनी प्रेस कांफ्रेंस कर चुकी है, जिसे वो शुक्रवार को रिलीज करेंगे। आईसीसी ने साथ ही बताया कि दक्षिण अफ्रीका नियमित रूप से अपनी प्रेस कांफ्रेंस करेगी।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका रोक सकती है भारतीय टीम का विजयी रथ, बारबाडोस में इंडिया से बेहतर हैं प्रोटियाज टीम के आंकड़े

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ''दक्षिण अफ्रीका केंसिंग्‍टन ओवल में वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन आयोजित करेगी। वह बारबाडोस में मैच से पहले मीडिया कांफ्रेंस करेगी।'' याद दिला दें कि दोनों टीमें बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची हैं। शनिवार को किसी एक टीम के विजयी रथ पर लगाम लगेगी।

फाइनल में मौसम का हाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले का मजा बारिश किरकिरा कर सकती है। मैच के दिन भारी वर्षा की उम्‍मीद है। वेदर डॉट कॉम के अनुसार भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे बारिश की संभावना बनी हुई है। देर रात भी बारिश की उम्‍मीद बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: फाइनल में बारिश का प्रकोप नहीं होगा कम, मौसम देगा भारत-साउथ अफ्रीका को टेंशन!