WC 2023 Points Table: IND की AFG पर धमाकेदार जीत के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, दबाव में है PAK
भारतीय टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी। भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही। इस जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जमी हुई है।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 12 Oct 2023 01:22 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (131) और जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान को 90 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के लिए यह जीत काफी सुखद रही क्योंकि इसका उसे प्वाइंट्स टेबल में जमकर फायदा हुआ है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की वर्ल्ड कप 2023 में यह लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी दी थी।
यह भी पढ़ें: 'हमने हाथ मिलाए और Virat Kohli ने कहा...', Naveen Ul Haq ने भारतीय स्टार से हुई बातचीत का किया खुलासा
भारतीय टीम ने दो मैचों में दो जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड का शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर जमी हुई है।