2023 में भी नहीं खत्म हुआ भारत का ICC ट्रॉफी का इंतजार, 2013 के बाद से 10 बार नॉकआउट स्टेज से बाहर हुई टीम इंडिया
भारत लगभग पिछले 10 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। इस साल भी भारत 10 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं कर सका। भारत ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था। इसके बाद भारत अब तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। ऐसे में आइए देखते हैं भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में सफर-
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 23 Dec 2023 08:45 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India ICC trophy last ten years Journey: भारत लगभग पिछले 10 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। इस साल भी भारत 10 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं कर सका।
2013 में भारत ने जीता विश्व कप खिताब-
आखिरी बार भारत ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था। इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2012 में भारत टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने सफल नहीं हो सका था। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन खिताब जिताए हैं। इसके बाद भारत कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सका है।
आइए देखते हैं पिछले 10 सालों में भारत कितनी बार आईसीसी खिताब जीतने से चूक गया है-
2014 टी20 विश्व कप-
2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत ने 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में बांग्लादेश में आयोजित टी20 विश्व कप 2014 फाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप स्टेज में भारत ने सभी मैचों में जीत हासिल की। फाइनल में टीम को श्रीलंका से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।2015 वनडे विश्व कप-
साल आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 में भारत एक बार फिर ग्रुप स्टेज में शादार प्रदर्शन करते हुए 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले नंबर पर रहा। भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया।
2016 टी20 विश्व कप-
2016 में भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक और मौका था। इस बार टी20 विश्व कप में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऐसे में वेस्टइंडीज ने फाइनल में प्रवेश करके दूसरी बार विश्व कप अपने नाम किया।2017 चैंपियंस ट्रॉफी-
2017 की शुरुआत में एमएस धोनी ने कप्तानी की कमान विराट कोहली को सौंपी। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ शुरुआत की। भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस बीच भारत को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 180 रन से हार का सामना करना पड़ा।