Border Gavaskar Trophy: न बुमराह की धाक, न सिराज की तेजी; ऑस्ट्रेलिया का एक पेसर टीम इंडिया के 6 तेज गेंदबाजों पर भारी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम इन दिनों सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि भारतीय पेसर्स ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तुलना में कहीं कमजोर हैं। ऐसे में भारतीय टीम की मुश्किलें अभी से बढ़ गई हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 22 नवंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम जोरो-शोरो से इस टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।
भारतीय टीम में 6 तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 6 तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है। इनमें हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने अब तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया है।
📸📸
Getting Perth Ready 🙌#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/E52CHm1Akv
— BCCI (@BCCI) November 19, 2024
बुमराह सबसे अनुभवी भारतीय
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वॉड में मौजूद भारतीय तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 173 विकेट चटकाए हैं। साथ ही मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर में 80, आकाशदीप ने 10 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए हैं। इन सभी के विकेट भी मिला लिए जाएं तो 265 विकेट होते हैं।दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 358 शिकार किए हैं। इतना ही नहीं जोश हेजलवुड ने टेस्ट में 273 विकेट और कप्तान पैट कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 269 विकेट चटकाए हैं। आंकड़ों से साफ ही कि भारतीय टीम की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कहीं कमजोर है।
There’s bounce ☄️
There’s pace ⚡️
And there is the age-old rivalry 👌
Australia, we have arrived! 🙌
WATCH 🎥🔽 - By @RajalArora | #TeamIndia | #AUSvINDhttps://t.co/a8LE2FIHtz
— BCCI (@BCCI) November 14, 2024
टेस्ट में आकाशदीप का प्रदर्शन
- कुल मैच- 5
- पारी- 8
- विकेट- 10
टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
- कुल मैच- 40
- पारी- 77
- विकेट- 173
टेस्ट में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
- कुल मैच- 31
- पारी- 57
- विकेट- 80
टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन
- कुल मैच- 2
- पारी- 3
- विकेट- 2
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
- दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
- तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
- चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
- 5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी