Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कानपुर के आंकड़े दे रहे गवाही, जिसका फैंस को सता रहा है डर; क्‍या 'रोहित ब्रिगेड' इस भ्रम को तोड़कर बना पाएगी बड़ा रिकॉर्ड?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के 4 दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। 5वें दिन टीम इंडिया की कोशिश जहां मुकाबला अपने नाम कर सीरीज फतेह करने पर होगी वहीं बांग्‍लादेश की कोशिश मैच को ड्रॉ कराने की होगी। कानपुर के आंकड़े भी ड्रॉ की ओर इशारा कर रहे हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 30 Sep 2024 09:48 PM (IST)
Hero Image
कानपुर में 24वां टेस्‍ट खेल रही है भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के 4 दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। आखिरी दिन टीम इंडिया की कोशिश मुकाबला अपने नाम कर सीरीज फतेह करने पर होगी।

दूसरी ओर बांग्‍लादेश की कोशिश मैच को ड्रॉ कराने की होगी। फैंस को भी मैच के ड्रॉ होने का डर सता रहा है। कानपुर के आंकड़े भी ड्रॉ की ओर ही इशारा कर रहे हैं।

कानपुर में ड्रॉ हुए 13 टेस्‍ट 

  • दरअसल, कानपुर के आंकड़े बताते हैं कि यहां पर लगभग हर दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ होता है।
  • कानपुर में भारतीय टीम ने अब तक 23 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
  • इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 7 मैच में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
  • इसके अलावा 13 मुकाबले अब तक ड्रॉ रहे हैं।
  • आंकड़ों से साफ है कि ग्रीन पार्क में टीम इंडिया ने कानपुर में मैच जीतने से ज्‍यादा ड्रॉ कराए हैं।

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो बांग्‍लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी 285-9 के स्‍कोर पर घोषित कर दी और 52 रन की बढ़त हासिल की। चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक बांग्‍लादेश ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं।

मैच के आखिरी दिन बांग्‍लादेश ज्‍यादा से ज्‍यादा समय तक बल्‍लेबाजी करना चाहेगी। दूसरी और भारतीय टीम की कोशिश बांग्‍लादेश को जल्‍दी ऑल आउट करने के बार टारगेट को चेज कर मैच जीतने पर होगी। अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्‍ट जीतती है तो चौथी सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट जीतने वाली टीम बन जाएगी।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर! आखिरी दिन भारतीय स्‍क्वॉड में नहीं होंगे 3 खिलाड़ी

सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट जीतने वाली टीमें

  • ऑस्‍ट्रेलिया: 414 जीत
  • इंग्‍लैंड: 397 जीत
  • वेस्‍टइंडीज: 183 जीत
  • भारत: 179 जीत
  • साउथ अफ्रीका: 179 जीत

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: 5वें दिन कानपुर में 'सूर्यदेव' रहेंगे मेहरबान या 'इंद्र' करेंगे परेशान, जानें आखिरी दिन के मौसम का हाल