T20 World Cup: 8 एडिशन, 4 सेमीफाइनल; भारतीय टीम का अंतिम-4 के मुकाबलों में ऐसा रहा है प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें एडिशन के विजेता का जल्द पता चल जाएगा। 27 जून को पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान से होगी। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामान इंग्लैंड से होगा। भारतीय टीम 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल रही है। इससे पहले मैन इन ब्लू ने 4 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है और 1 बार खिताब जीता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें एडिशन के विजेता का जल्द पता चल जाएगा। 27 जून को पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान से होगी। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामान इंग्लैंड से होगा। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून को खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल रही है। इससे पहले मैन इन ब्लू ने 4 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है और 1 बार खिताब जीता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2007
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। मैन इन ब्लू ने इस मैच को 15 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। निर्णायक मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहले ही एडिशन में ट्रॉफी अपने नाम की थी।ये भी पढ़ें: 1 ओवर में बने 43 रन, रिकॉर्ड्स बुक हुई तहस-नहस; इंग्लिश गेंदबाज के तोते उड़ गए, पढ़ें उस ओवर में क्या-क्या हुआ
टी20 वर्ल्ड कप 2014
टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। विराट कोहली जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने 44 गेंदों पर 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 32 और रोहित शर्मा ने 24 रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 3 विकेट झटके थे। फाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
टी20 वर्ल्ड कप 2016
टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 7 विकेट से रौंदा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 4 गेंदों पर 89 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 43 और अजिंक्य रहाणे ने 40 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 गेंद शेष रहते टारगेट चेज कर लिया था।टी20 वर्ल्ड कप 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंदा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। साथ ही हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम ने 16 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया था। जोस बटलर ने 49 गेंदों पर नाबाद 80 रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी, बोले- हम जानते हैं कि...