WTC 2023 Final: रहाणे की हुई वापसी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान
WTC 2023 Final Indias squad announced भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रहाणे की वापसी हुई।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 26 Apr 2023 08:43 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से द ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-11 जून 2023 से डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 12 जून रिजर्व-डे रखा गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन किया है।'
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia squad for ICC World Test Championship 2023 Final announced.
Details 🔽 #WTC23 https://t.co/sz7F5ByfiU pic.twitter.com/KIcH530rOL
— BCCI (@BCCI) April 25, 2023
WTC Final के लिए चुनी गई टीम की पांच बड़ी बातेंबता दें कि भारतीय टीम ने ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल पर सौंपी है। मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है जबकि सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए थे। रहाणे मौजूदा आईपीएल में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।
विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएस भरत के कंधों पर सौंपी गई है, जिससे ईशान किशन को मौका नहीं मिला। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। अश्विन, जडेजा, पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के कंधों पर होगी।भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। पता हो कि टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में क्वालीफाई किया है। पिछली बार फाइनल में उसे न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली थी। इस बार भारतीय टीम चैंपियन बनकर आईसीसी का खिताबी सूखा खत्म करना चाहेगी।