Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs AUS: WTC फाइनल से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी भारतीय टीम, पहला बैच हुआ इंग्लैंड रवाना

WTC Final 2023 पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम हार गई थी। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास टेस्ट क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनने का मौका है लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना पड़ेगा।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 24 May 2023 07:30 PM (IST)
Hero Image
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम। फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम अगले महीने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाले कई भारतीय खिलाड़ी अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके चलते टीम आपस में ही अभ्यास खेलने पर विचार कर रही है। बता दें कि 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल खेला जाएगा।

गौरतलब हो कि पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम हार गई थी। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास टेस्ट क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनने का मौका है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना पड़ेगा। हालांकि, भारतीय टेस्ट टीम को वार्म-अप गेम के बिना ही फाइनल में उतरना पड़ सकता है। क्योंकि कई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 16वें सीजन में व्यस्त हैं।

भारतीय टीम खेल सकती है इंट्रा-स्क्वाड मैच

इसे देखते हुए भारतीय मैनेजमेंट एक इंट्रा-स्क्वाड मैच आयोजित कर सकता है। क्रिकबज के अनुसार, टीम प्रबंधन इंट्रा-स्क्वाड मैचों के विकल्प पर विचार कर रहा है क्योंकि सभी खिलाड़ी अलग-अलग बैच में इंग्लैंड पहुंचेंगे। हालांकि, पूरी टीम 1 जून तक इंग्लैंड पहुंच जाएगी।

बैच में रवाना होगी भारतीय टीम

भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच इंग्लैंड के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले खिलाड़ियों के पहले बैच में शामिल हैं। चेतेश्वर पुजारा पहले से ही वहां मौजूद हैं। फिलहाल वह काउंटी क्रिकेट में व्यस्त हैं।

पहला बैच हुआ रवाना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सूत्रों ने कहा,'खिलाड़ी दो या तीन जत्थों में इंग्लैंड पहुंचेंगे। पहला जत्था मंगलवार तड़के चार बजकर 30 मिनट पर रवाना हुआ।' जिन खिलाड़ियों की टीम आइपीएल के प्लेआफ में पहुंची हैं, वे बाद में इंग्लैंड पहुंचेंगे। इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।