Move to Jagran APP

India Tour of England 2021: क्वारंटाइन के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेटरों ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किए

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन के तीसरे दिन अलग-अलग समय पर जिम और खेल के मुख्य मैदान में दौड़ने की अनुमति मिलने के बाद प्रशिक्षण शुरू किए। सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने जॉगिंग (दौड़ने) का एक वीडियो अपलोड किया।

By TaniskEdited By: Updated: Sat, 05 Jun 2021 09:55 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड दौरे पर गई है भारतीय टीम।
साउथैंप्टन, प्रेट्र। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन के तीसरे दिन अलग-अलग समय पर जिम और खेल के मुख्य मैदान में दौड़ने की अनुमति मिलने के बाद प्रशिक्षण शुरू किए। सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने जॉगिंग (दौड़ने) का एक वीडियो अपलोड किया। इससे यह पता चलता है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को स्वास्थ्य अधिकारियों से जरूरी अनुमति मिल गई है, जिससे मेहमान टीमों को प्रशिक्षण का अवसर मिल सके।

पुजारा ने जॉगिंग करते हुए वीडियो अपलोड किया, जिसमें लिखा था गोल्डन हावर (स्वर्णिम घंटा) और लेट्स गो (चलो शुरू करें)। यह समझा जाता है कि हिल्टन होटल के हैंपशायर बाउल संपत्ति का हिस्सा होने के कारण खिलाड़ियों को तीसरे दिन अपने कमरे से बाहर आने की इजाजत थी, लेकिन अभी वे एक-दूसरे से मिल नहीं सकते हैं।

पुरुष और महिला खिलाड़ी जिम का उपयोग दौड़ने और अन्य शारीरिक प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए अलग-अलग समय पर कर सकते हैं। खिलाड़ियोंके लिए कौशल प्रशिक्षण कुछ दिनों बाद दूसरे अभ्यास मैदान में शुरू होगा। रविवार को कमरे का क्वारंटाइन खत्म होने की संभावना है, जिसके बाद वे छोटे समूहों में अपने जिम सत्र को कर सकते हैं। खिलाड़ियोंको व्यायाम के लिए उनके कमरों में बुनियादी उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

बता दें कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को साउथैंप्टन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी) और इसके बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।कोरोना महामारी को देखते हुए विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम के साथ पहुंची है। वहीं महिला टीम दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 के अलावा एक टेस्ट मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 16 जून से ब्रिस्टल में होगी। महिला टीम का दौरा 15 जुलाई को समाप्त होगा।

-