एक साल में दूसरी बार इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेलेगी 4 मैचों की सीरीज; सामने आया शेड्यूल
India tour of South Africa भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद अगले तीन मैच गकेबरहा सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा।
सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद अगले तीन मैच गकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेले जाएंगे। इससे पहले दिसंबर-जनवरी 2023-24 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरान 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 8 नवंबर, डरबनदूसरा टी20: 10 नवंबर, गकेबरहातीसरा टी20: 13 नवंबर, सेंचुरियन
चौथा टी20: 15 नवंबर, जोहान्सबर्गये भी पढ़ें: IND vs AFG: 'तेरा ही है तेरा ही...' रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से क्यों कहा ऐसा, ICC ने शेयर किया वीडियो तो खुला राज