India Squad: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, Suryakumar Yadav बने टी20 के नए कप्तान; शुभमन गिल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
IND Vs SL India Squad Announcement श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टी20 में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान को बनाया गया है। वहीं शुभमन गिल को वनडे और टी20 का नया उपकप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह मिली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने गुरुवार की शाम श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का एलान कर दिया। रोहित के टी20I से संन्यास के बाद कप्तानी पर चल रही चर्चा पर पूर्ण विराम लग गया। टी20I सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
वनडे में विराट कोहली के ब्रेक लेने की भी खबर पर पूर्ण विराम लग गया। विराट को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या के हाथ से उपकप्तानी छिन गई है। हार्दिक की जगह शुभमन गिल को वनडे और टी20 का नया उपकप्तान मिला है।
हर्षित राणा और रियान पराग को मिली जगह
आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। रियान पराग को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है।🚨 News 🚨#TeamIndia's squad for 3 T20Is & 3 ODIs against Sri Lanka announced
Read More 🔽 #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराजवनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा