Move to Jagran APP

Shweta Sehrawat का ढोल की थाप पर हुआ स्वागत, परिवार के साथ जमकर किया डांस

Cricketer Shweta Sehrawat U19 World Cup साउथ अफ्रीका में पहली बार आईसीसी ने महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप का आयोजन किया था। भारत ने 29 जनवरी को इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप जीता। फाइनल मुकाबले में टीम ने इंग्लैंड की महिला अंडर 19 टीम को हराया।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 02 Feb 2023 01:43 PM (IST)
Hero Image
भारतीय अंडर 19 टीम की ओपनर बल्लेबाज श्वेता सेहरावत। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड को अंडर19 महिला टी20 विश्व कप में हराने के बाद भारतीय टीम की उपकप्तान श्वेता सेहरावत वापस अपने घर दिल्ली आ गई। दिल्ली पहुंचने पर उनके परिवार के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सड़क पर रोड शो निकाला और ढोल की थाप पर जमकर थिरके। श्वेता भी खुद को रोक नहीं पाईं और परिवार वालों के साथ जमकर नाचीं।

बता दें कि साउथ अफ्रीका में पहली बार आईसीसी ने महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप का आयोजन किया था। भारत ने 29 जनवरी को इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप जीता। फाइनल मुकाबले में महिला अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की महिला अंडर 19 टीम को हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनी।

दिल्ली की रहने वाली श्वेता सेहरावत का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा। श्वेता ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 92 रन की पारी खेली। इसके बाद यूएई के खिलाफ नाबाद 74 रन बनाए। स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 31 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रन की पारी खेली।

श्वेता का बल्ला यहीं नहीं रुका। श्रीलंका के खिलाफ 13 रन बनाए। सेमीफाइनल में जब भारतीय टीम लड़खड़ाई तो श्वेता ने न सिर्फ बेहतरीन पारी खेली बल्कि भारत को जीत दिलाने में मदद भी की। सेमीफाइनल में श्वेता 61 रन बनाकर नाबाद रहीं। हालांकि फाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा और वह मात्र 5 रन ही बना सकीं।

यह भी पढें- भारत की बेटियों ने ICC U-19 Women T20 World Cup खिताब जीतकर बढ़ाया देश का मान, फाइनल में अंग्रेजों को रौंदा

यह भी पढ़ें- दिल्ली की श्वेता सेहरावत से अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रहेगी बड़ी उम्मीदें