IND vs AUS, BGT 2024: भारत में कैसे लें पर्थ टेस्ट मैच का मजा? जानिए कब और कहां देख सकते हैं पहला मुकाबला
क्रिकेट की दुनिया की सबसे रोमांचक सीरीजों में से एक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 तारीख से हो जाएगी। दुनिया की दो सबसे मजबूत टीमों- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज पर दुनिया भर की नजरें हैं। इस बार ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होनी है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे कब और कहां भारत में इस सीरीज के मैच देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें हैं। दुनिया की दो बेहतरीन टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। भारत ने अपने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है। इस बार उसकी कोशिश ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक लगाने की है। लेकिन पैट कमिंस की कप्तानी वाली मेजबान टीम इस बार पहले से काफी मजबूत है। इसलिए सीरीज में रोमांच अपने सिर चढ़कर बोलेगा इस बात की पूरी संभावना है।
भारत के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज में अगर टीम इंडिया को हार मिलती है तो उसकी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की उम्मीदें टूट जाएंगी। भारत दो बार फाइनल में पहुंचा है, लेकिन दोनों बार चैंपियनशिप से खाली हाथ रहा है। इस बार वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।यह भी पढ़ें- 'हम पहले इंसान हैं, टेस्ट मैच आते रहेंगे', रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए बड़ी बात बोल गए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा।
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगाकितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू होगा