IND vs AUS 1st Test Weather Report: पर्थ टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल? क्या बारिश करेगी मजा किरकिरा?
India vs Australia Weather Report 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। जहां टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है जबकि पैट कमिंस के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान हैं। ऐसे में पहले टेस्ट से पहले जानते हैं पर्थ का मौसम कैसा रहेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Australia Weather Today: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के ओपनिंग टेस्ट में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेगी।
रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके अलावा शुभमन गिल भी अपनी इंजरी के चलते पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वहीं, यशस्वी के साथ कौन ओपनिंग करेगी इसकी पुष्टि कल ही होगी। ऐसे में पहले टेस्ट से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा पर्थ का मौसम।
AUS vs IND 1st Test Weather Update Day 1: पर्थ का मौसम कैसा रहेगा?
Accuweather.com के अनुसार, पर्थ में खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर हैं। हालांकि, शुक्रवार को सुबह के शुरुआती घंटों में ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा (70% से अधिक) होने का अनुमान है, जिसका अर्थ है कि संभावना है कि शाम होते-होते मौसम थोड़ा बदल सकता है। हालांकि, मैच के तीसरे दिन बारिश (25%) होने के चांस है।
BBC Weather के मुताबिक पहले दिन बारिश के नहीं होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 10:20 बजे के शुरुआती समय के आसपास "धूप निकलने और हल्की हवा" होने की उम्मीदें हैं। दोपहर के आसपास बारिश की सबसे अधिक संभावना केवल 3% है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test Pitch Report: टॉस के भरोसे किस्मत! पर्थ में कौन किस पर रहेगा हावी, देख लीजिए काम के आकंड़े
वेदर.कॉम के अनुसार, शुक्रवार सुबह 2:00 बजे के आसपास बारिश की संभावना 31% है, जबकि सुबह 6:00 बजे 20% और सुबह 8:00 बजे 15% है।ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं हैं। लगभग डेढ़ से दो घंटे बारिश होने की वजह से खेल में देरी हो सकती है।