IND vs AUS: 'विराट कोहली को जरूरत नहीं', ऐतिहासिक जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने ये क्या कह दिया
भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया। इसी मैच में विराट कोहली ने शतक जमाया और अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। मैच के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर सवाल आया। इस पर बुमराह ने जो जवाब दिया उसको सुनने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत की इस जीत में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली के शतकों और कप्तान जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी का अहम रोल रहा। कोहली लंबे समय ये शतक की तलाश कर रहे थे और इसलिए उनको लेकर आलोचनाएं भी हो रही थीं।
पर्थ का किला फतह करने के बाद जसप्रीत बुमराह जब प्रेस कॉन्फ्रेंस पहुंचे तो उनसे कोहली को लेकर सवाल किया गया। इस मामले पर बुमराह ने कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी। कोहली ने पर्थ में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का 81वां शतक जमाया। ये कोहली का टेस्ट में 2023 के बाद पहला शतक था।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'भरोसा रखो', 150 रनों पर आउट होने के बाद कैप्टन बुमराह ने टीम इंडिया में ऐसे फूंकी जान, जानिए कमबैक की इनसाइड स्टोरी
'कोहली को जरूरत नहीं'
कोहली बांग्लादेश सीरीज में भी फेल रहे थे। इसके बाद उनकी आलोचनाओं का बाजार और गर्म हो गया। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वह पांच रनों से ज्यादा नहीं बना पाए थे। इसके बाद कोहली को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से घेरा गया था। बुमराह ने कोहली के आलोचकों की बोलती बंद करते हुए कहा, "विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं है, बल्कि हमें उनकी जरूरत है।"बुमराह ने कोहली के अनुभव की तारीफ करते हुए कहा कि वह यहां काफी पहले से खेलते आ रहे हैं और ये उनका चौथा दौरा है। उनका अनुभव टीम के काम आता है।
Jasprit Bumrah said, "Virat Kohli doesn't need us, we need Virat Kohli. His experience is invaluable". pic.twitter.com/EVCE5guAQJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
आसान नहीं थी जीत
भारत ने पर्थ में जो जीत हासिल की है वो आसान नहीं थी। पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि यहां से मेहमान टीम जीत हासिल कर सकती है। भारतीय गेंदबाजों ने मैच पलटने की शुरुआत की। कप्तान बुमराह की आगुआई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ढेर कर दिया। दूसरी पारी में भारत 46 रनों की बढ़त के साथ उतरा।
इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली जिसके दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर दी और मेजबान टीम को 534 रनों का टारगेट दिया। भारत ने फिर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 236 रनों पर ढेर कर दिया और मैच जीत लिया।यह भी पढ़ें- IND vs AUS: Team India के ‘बब्बर शेर’ के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने, 5 प्लेयर्स के दम पर बुमराह ब्रिगेड को मिली शाही जीत