Move to Jagran APP

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने लेट कर मारा छक्का, पैट कमिंस रह गए हक्का-बक्का, देखें Video

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत जब भी मैदान पर होते हैं छा जाते हैं। पंत की आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे से लगातार बोलते रहने की आदत पुरानी है। इस बार पर्थ में पंत ने कुछ ऐसा कर दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और उनकी पूरी टीम हैरान रह गई। कमेंटेटर भी पंत के इस काम की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:59 PM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत के एक शॉट ने मचा दिया बवाल
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत काफी खराब रही है। पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया महज 150 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक का सामना नहीं कर सके। लेकिन ऋषभ पंत ने फिर एक बार प्रभावित किया। उन्होंने लड़ाई लड़ी। पंत ने बैटिंग करते हुए एक शॉट ऐसा मारा कि पैट कमिंस और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हैरान रह गई।

पंत ने मुश्किल स्थिति में विकेट पर पैर जमाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कहर बरपाती गेंदों पर जमकर लड़ाई लड़ी। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर शॉट मारे। पंत ने अपने आक्रामक अंदाज में कोई कमी नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 5 घंटे, 150 रन और 10 विकेट... गौतम गंभीर के एक्सपेरिमेंट फेल, हेजलवुड ने ढाया कहर

लेटकर खेला शॉट

कमिंस भारतीय पारी का 42वां ओवर फेंक रहे थे। कमिंस ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। गेंद गुडलैंग्थ पर थी। पंत ने विकेट के थोड़ा सा बाहर जाकर गेंद को डीप फाइन लेग पर खेल दिया। इस शॉट को खेलते हुए पंत का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए, लेकिन फिर भी वह गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर छह रनों के लिए भेजने में सफल रहे। पंत का ये ट्रेडमार्क शॉट है जो वह पहले भी खेल चुके हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर ये शॉट खेलना आसान नहीं है। हालांकि, पंत ने ये काम भी कर दिया। पंत का ये शॉट देख कमिंस तो हैरान थे ही। उनके साथी और कमेंटेटर भी हक्का-बक्का रह गए।

पंत ने इस पारी में 78 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 48 रनों की साझेदारी। ये भारतीय पारी की सबसे बड़ी साझेदारी है।

भारतीय पारी धराशायी

पंत टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा रन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने बनाए। रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली जिसमें 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। केएल राहुल ने 26 और ध्रुव जुरैल ने 11 रनों की पारी खेली। इन सभी के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच सका।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कंगारुओं की बेईमानी से आउट हुए KL Rahul, फिर भी कर दिया बड़ा कारनामा; खास क्‍लब में मारी एंट्री