IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा, कोच के साथ की चर्चा फिर नेट्स पर बहाया पसीना
अपने बेटे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट मैच मिस करने वाले भारत की टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। रोहित रविवार को वहां पहुंचे और आज टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आए। रोहित ने दूसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है। वह नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जीत की ओर बढ़ रही है। उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों की चुनौती रखी है। चौथे दिन पहले सेशन तक भारत ने मेजबानों की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है।
रोहित रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। अपने बेटे के जन्म के कारण वह पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे और भारत में थे। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की है।
यह भी पढ़ें- IPL Auction: कौन है Naman Dhir जिसके लिए MI ने RR से लड़ी लड़ाई, चुकानी पड़ी 17 गुना ज्यादा कीमत
नेट्स पर दिखे रोहित
रोहित कल रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए। मैच के चौथे दिन यानी सोमवार को वह कोच गौतम गंभीर के साथ ड्रेसिंग रूम में भी नजर आए। रोहित और गंभीर दोनों चर्चा करते हुए दिखाई दिए। इसके कुछ देर बाद रोहित ने सीधा नेट्स का रुख किया और अपनी तैयारी शुरू कर दी। दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में होना है जो पिंक बॉल टेस्ट है। ये डे-नाइट टेस्ट होगा। गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला ये मैच काफी अहम है। गुलाबी गेंद को खेलना आसान नहीं होता है और रोहित इस मुश्किल मैच से पहले पूरी तरह से लय में आना चाहते हैं और इसलिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उन्होंने बिल्कुल भी समय वेस्ट नहीं किया।
Captain Rohit Sharma -
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) November 25, 2024
Came Australia yesterday.
Came to the ground today.
Came to practice as soon as lunch happened.
Now working hard in the nets.
Hopefully fortune will change too because this man deserves better. pic.twitter.com/3XEcfLnHFu
Captain Rohit Sharma working hard in nets. pic.twitter.com/2hcOROf3Gw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024