Move to Jagran APP

IND vs AUS: कोहली का 81वां शतक है खास, खुद बताई वजह, सेंचुरी के बाद सामने आया विराट का पहला रिएक्शन

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक ठोका है। इस पारी के साथ ही कोहली ने अपने 81वें इंटरनेशनल शतक के इंतजार को खत्म कर दिया है। कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। शतक बनाने के बाद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का को बल्ले से फ्लाइंग किस किया और उनकी जमकर तारीफ भी की।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 24 Nov 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली ने पर्थ में जमाया 81वां इंटरनेशनल शतक
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली के जिस 81वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार था वो रविवार को खत्म हो गया। कोहली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमा इस इंतजार को खत्म कर दिया। कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए और इसी के साथ भारत ने पारी घोषित कर दी। पारी खत्म होने के बाद कोहली ने अपने शतक पर बात की और इस दौरान अपनी पत्नी अनुष्का की जमकर तारीफ की।

कोहली ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टंडीज के खिलाफ शतक जमाया था। इसके बाद कोहली ने अब टेस्ट में शतक ठोका है। कोहली का ये टेस्ट में 30वां शतक है। इसी के साथ वह सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने ऑस्‍ट्रेलिया में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

शतक के बाद क्या कहा

कोहली जब शतक जमाने के बाद पवेलियन लौट रहे थे तब एडम गिलक्रिस्ट ने उनसे बात की और शतक के बारे में पूछा। इसके जवाब में कोहली ने कहा, "अनु्ष्का मेरे साथ हर समय खड़ी रही हैं। इसलिए वह जानती हैं कि मेरे दिमाग में क्या चलता है। जब मैं नहीं खेल रहा होता तो मैं क्या सोचता हूं और जब गलती करता हूं तो क्या सोचता हूं, वह सब जानती हैं। मैं टीम में अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं वो खिलाड़ी नहीं हूं जो सिर्फ टीम में बने रहना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा, "शतक बनाकर काफी अच्छा लग रहा है। अनु्ष्का इस मौके पर यहां है इस बात ने इस शतक को और स्पेशल बना दिया है।"

भारत की दमदार बल्लेबाजी

कोहली का शतक पूरा होते ही भारत ने पारी घोषित की। टीम इंडिया का इस समय स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 487 रन था। कोहली से पहले भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया। उन्होंने 161 रनों की पारी खेली। यशस्वी ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े। ये ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सलामी जोड़ी द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

यह भी पढ़ें- 'एक मीटिंग करना है मेरे को', ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर किससे की खास मुलाकात?