Move to Jagran APP

'जसप्रीत बुमराह बेस्ट है', स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने दे दिया सर्टिफिकेट, शाहीन-हारिस हो जाएंगे गुस्सा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय क्रिकेट टीम के जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। अकरम ने बुमराह की तारीफ में जो बात कही है उसे सुनकर पाकिस्तान के के कई मौजूदा गेंदबाजों को गुस्सा आ जाएगा। बुमराह ने पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के अहम बल्लेबाजों का शिकार किया।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 22 Nov 2024 04:29 PM (IST)
Hero Image
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में ढाया कहर
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह के मुरीद हो गए हैं। अकरम ने पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले मैच में बुमराह की गेंदबाजी देखने के बाद बहुत बड़ी बात कह दी है। ऐसी बात कह दी है कि ये उनके देश के शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ को गुस्सा आ जाएगा।

बुमराह पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को कम स्कोर के सामने भी कमजोर कर दिया। बुमराह ने जिस लाइन-लैंग्थ और चालाकी से गेंदबाजी कि उसे देख अकरम से मुंह से जमकर तारीफें निकल रही हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'बुमराह है तो क्‍या गम है...', लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर ऑस्‍ट्रेलिया के उड़ाए होश; 'गोल्‍डन डक' पर आउट हुए स्मिथ

बेस्ट है बुमराह

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला टेस्ट खेल रहे नाथन मैकस्वानी को आउट किया। इसके बाद उन्होंने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन स्टीव स्मिथ को बुमराह ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। बुमराह यहीं नहीं रुके। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भी आउट कर दिया। कमिंस तीन रन ही बना सके।

बुमराह की गेंदबाजी देख कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। अकरम ने बुमराह को लेकर कहा, "बुमराह दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं।"

अकरम के साथ कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज कैरी ओ कीफ ने भी उनकी बात का समथर्न किया और कहा, "कप्तान द्वारा फेंका शानदार स्पैल।"

बल्लेबाज फेल

पहले दिन बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका। सबसे ज्यादा 41 रन डेब्यू टेस्ट खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए। ऋषभ पंत ने 37 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल न 26 रनों की पारी खेली। इन सभी के अलावा अगर कोई भारतीय दहाई अंक में पहुंच सका तो वो ध्रुव जुरेल रहे जिन्होंने 11 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हेजलवुड ने चार विकेट लिए। मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।

यह  भी पढ़ें- 17 विकेट और 217 रन; पर्थ की तेजतर्रार पिच पर चला तेज गेंदबाजों का जादू, भारतीय टीम ने किया बेमिसाल प्रदर्शन