IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में पहले शतक से बना दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, सूरमाओं के लिस्ट में लिखवाया नाम
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया है। इस शतक के साथ यशस्वी ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिखवा लिया है। ये उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट है और अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जमाया है। यशस्वी के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी फेल हो गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया है। उन्होंने पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद ये काम किया। दूसरी पारी में यशस्वी का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने आसानी से अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
यशस्वी पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक बनाया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवा लिया। ये यशस्वी का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है। आपको बताते हैं यशस्वी के रिकॉर्ड्स के बारे में।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में जो 38 साल से नहीं हुआ था वो यशस्वी-राहुल ने पहले मौके में ही कर दिया, बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड
यशस्वी के कमाल रिकॉर्ड
यशस्वी का ये टेस्ट मैच में चौथा टेस्ट शतक है। वह अभी 22 साल के हैं। यशस्वी 23 साल की उम्र से पहले भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 23 साल का होने से पहले सुनील गावस्कर और विनोद कांबली ने भी चार-चार शतक जमाए थे। इस मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने आठ शतक जमाए थे। रवि शास्त्री पांच शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ये यशस्वी का इस कैलेंडर ईयर में तीसरा टेस्ट शतक है। वह 23 साल का होने से पहले एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। इस साल यशस्वी ने तीन टेस्ट शतक जमाए हैं। सचिन ने 1992 और रवि शास्त्री ने 1986 में तीन-तीन शतक जमाए थे। सुनील गावस्कर और विनोद कांबली संयुक्त रूप से चार-चार शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं।
A moment to cherish for @ybj_19 👏🫡
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND pic.twitter.com/97OSa35zTD
यशस्वी का ये ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है। वह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में ये काम किया था। एमएल जयसिम्हा ने 1968 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया था।
केएल राहुल के साथ मिलकर यशस्वी ने 201 रनों की साझेदारी की। ये ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहले विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम था जिन्होंने 1986 में पहले विकेट के लिए 191 रन बनाए थे।यह भी पढे़ं- IND vs AUS: डेब्यू में यशस्वी जायसवाल का धमाका, ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोक पहुंचे गावस्कर के बराबर, 47 साल बाद किया अनोखा काम