IND vs AUS: डेब्यू में यशस्वी जायसवाल का धमाका, ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोक पहुंचे गावस्कर के बराबर, 47 साल बाद किया अनोखा काम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है और दिन की शुरुआत में ही यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक पूरा कर लिया है। ये उनका पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है और अपने पहले ही मैच में यशस्वी ने शतक ठोक दिया है। इसी के साथ उन्होंने भारत की स्थिति को मजबूत कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए हैं और अपने पहले ही मैच में उन्होंने मेजबान टीम के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में यशस्वी ने शानदार शतक जमाया है।
पहली पारी में फ्लॉप होने वाले यशस्वी ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। ये यशस्वी का टेस्ट में चौथा शतक है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'इतना जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी नहीं बदलता...', पिच बदलने पर इरफान पठान का पोस्ट वायरल
नहीं झुके यशस्वी
यशस्वी पहली पारी में जल्दी आउट हो गए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचों का अंदाज नहीं था और इसलिए शॉट सेलेक्शन में गलती कर बैठे थे। लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी ने इस बात को समझा और अपने शॉट्स पर ध्यान दिया। मिचेल स्टार्क ने उन्हें पहली पारी गलती करने के लिए काफी उकसाया लेकिन यशस्वी ने आराम से गेंद को डिफेंस किया और शॉर्ट लैंग्थ की गेंद को ड्राइव करने के बजाए डिफेंस किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बॉडी अटैक को भी उन्होंने आराम से झेला।
यशस्वी ने कोई जल्दबाजी नहीं की और खराब गेंदों का इंतजार किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद यशस्वी पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी हो चुके थे। यहां से उन्होंने अपने आक्रामक तेवर भी दिखाए। यशस्वी ने 63वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मार अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुनीव गावस्कर और नरसिम्हा ये काम कर चुके हैं।𝗠𝗮𝗶𝗱𝗲𝗻 𝗧𝗲𝘀𝘁 𝗰𝗲𝗻𝘁𝘂𝗿𝘆 𝗶𝗻 𝗔𝘂𝘀𝘁𝗿𝗮𝗹𝗶𝗮 🔥
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
A very special moment early on Sunday morning in the Perth Test as the immensely talented @ybj_19 brings up his maiden Test 100 on Australian soil.
He registers his 4th Test ton 👏
Live -… pic.twitter.com/S1kn2sWI0z
1977 के बाद हुआ ऐसा
सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच 1977 में खेला था और 113 रन बनाए थे। उनसे पहले एम जयसिम्हा ने 1968 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में 101 रन बनाए थे। इन दोनों के बाद यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक ठोका है।
यह भी पढ़ें- 'दम है तो आउट कर...', यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बीच हुई मजेदार नोंकझोंक- Video