Move to Jagran APP

IND vs ENG Live Streaming: कब, कहां और कैसे भारत-इंग्लैंड का लाइव मैच फ्री में देख सकते हैं फैंस? जानिए पूरी डिटेल्स

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का सामना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 27 जून को होना है। टीम इंडिया की नजरें टी20 विश्व कप के दूसरे खिताब को जीतने पर होगी। साल 2022 में इंग्लैंड की टीम ने भारत को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से धूल चटाई थी। इसका बदला भी रोहित ब्रिगेड लेना चाहेगी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Wed, 26 Jun 2024 07:57 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 01:55 PM (IST)
T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल (IND vs ENG) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024 Semi Final 2) का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 27 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Guyana Providence Stadium) में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाना है।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि इंग्लैंड की टीम ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों ही टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मैच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में रोहित ब्रिगेड की नजरें इंग्लैंड की टीम से पिछला हिसाब चुकता करने पर होगी। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और किस तरह फैंस भारत में ये लाइव मैच देख सकते हैं?

IND vs ENG: कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड का लाइव मैच?

भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल (IND vs ENG) के बीच कहां खेला जाएगा?

टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने शुरू की 'तैयारी जीत की', प्रैक्टिस के दौरान किए हवाई फायर; इंग्‍लिश गेंदबाजों की उड़ाई नींद

T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल (IND vs ENG) कितने बजे से शुरू होगा?

टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल (IND vs ENG) मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?

टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच भारत बनाम इंग्लैंड का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल (IND vs ENG) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Live Streaming India vs England)

टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर फैंस देख सकते हैं।

IND vs ENG: दोनों टीमें इस प्रकार-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड- फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले, क्रिस जॉर्डन।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.