Move to Jagran APP

मुंबई में पैदा होने वाला वानखेड़े में बनेगा टीम इंडिया का काल, पहले भी कर चुका है परेशान, अनिल कुंबले वाला किया काम

न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में पहली बार मात दी है। कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों जीतते हुए सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और यहां भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा है। न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी टीम इंडिया को खासा परेशान कर सकता है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
मुंबई में कीवी टीम इतिहास रचने के करीब है
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच एक नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहा है। ये मैच भारत के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया अपने घर में तो पहली बार न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हार चुकी है। ऐसे में अगर वह मुंबई टेस्ट मैच भी हार जाएगी तो न्यूजीलैंड क्लीन स्वीप कर इतिहास रच देगी। भारत को वानखेड़े स्टेडियम में सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि ये वो मैदान है जहां कीवी टीम के एक गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास के सबसे अनोखे और असंभव समझे वाले काम को किया था।

ये काम अनिल कुंबले भी कर चुके हैं। ये असंभव सा दिखने वाला काम है टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेना। अनिल कुंबेल ने साल 1999 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में पूरे 10 विकेट लिए थे। यही काम साल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने किया था।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, तीसरा टेस्ट नहीं खेलेगा ये दिग्गज बल्लेबाज

इस गेंदबाज से बचना होगा

कीवी टीम के इस गेंदबाज का नाम है एजाज पटेल। 2021 में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर थी। उस समय दो मैचों की सीरीज थी जिसका आखिरी मैच मुंबई में तीन से छह दिसंबर के बीच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और मयंक अग्रवाल के 150 रनों के दम पर 325 रन बनाए थे। लेकिन टीम इंडिया ने अपने सभी विकेट एजाज पटेल के खाते में डाल दिए थे। टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एजाज सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। सबसे पहले ये काम जिम लेकर ने किया था। उसके बाद अनिल कुंबले ने ।

मुंबई में जन्में थे एजाज

एजाज का मुंबई से खास नाता भी है। वह मुंबई में ही जन्में थे और बाद में न्यूजीलैंड चले गए थे। 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में एजाज का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन के कुछ दिन बाद उनका परिवार न्यूजीलैंड चला गया और फिर वह न्यूजीलैंड के ही हो गए लेकिन जन्मभूमि पर जब वह अपने काम के लिए लौटे तो इतिहास रच गए।

स्पिन बनी परेशानी

यूं तो एजाज ने अभी तक बेंगलुरु और पुणे में मिलाकर कुल चार विकेट लिए हैं, लेकिन मुंबई पहुंचते ही उनका आत्मविश्वास जाहिर तौर पर बढ़ जाएगा। ऐसे में वह भारत को परेशानी में डाल सकते हैं। वैसे भी स्पिन इस सीरीज में भारत की सबसे बड़ी परेशानी रही है। दो मैचों में मिचेल सैंटनर ने अपनी फिरकी से भारत को परेशान किया था। सैंटनर इस सीरीज में भारत के लिए अबूझ पहली बन चुके हैं। ऐसे में एजाज अपने ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया की कमजोरी का फायदा उठा उसे हरा सकते हैं।

सैंटनर के अलावा इस सीरीज में रचिन रवींद्र ने भी भारत को परेशान किया है। उनका बल्ला इस सीरीज में जमकर चला है। रचिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। लेकिन जो परेशानी इस मैदान पर एजाज पैदा कर सकते हैं वो भारत के लिए असली चुनौती हो सकती है क्योंकि एजाज अपने पुराने रिकॉर्ड के दम पर आत्मविश्वास से लबरेज होंगे।

यह भी पढ़ें-IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में 9006 दिनों पुराना रिकॉर्ड होगा ध्वस्त! कीवियों से बचकर रहना रोहित ‘ब्रिगेड’