Move to Jagran APP

IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने कर दिखाया, 12 साल में पहली बार किया ये काम, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बना गवाह

भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। इसी के साथ जडेजा ने वो काम कर दिया जो अपने 12 साल के करियर में पहले कभी नहीं कर पाए थे। जडेजा ने इस मैच में जो प्रदर्शन किया है वो उनका टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:33 AM (IST)
Hero Image
रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट में लिए कुल 10 विकेट
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा की अगुआई में भारतीय टीम ने मुंबई में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रनों पर ढेर कर दिया। जडेजा ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और इसी के साथ उन्होंने वो काम कर दिखाया जो अभी तक कभी अपने करियर में नहीं किया था। जडेजा ने साल 2012 में अपने टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन जो काम बाएं हाथ के इस स्पिनर ने वानखड़े स्टेडियम में किया है वो अनोखा काम पहले कभी नहीं कर पाए थे।

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया है। टीम इंडिया पहले ही ये सीरीज हार चुकी है और तीसरे टेस्ट मैच में उसकी साख दांव पर है। ऐसे में जडेजा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की जिससे टीम इंडिया जीत हासिल कर सके। अब बाकी काम बल्लेबाजों का है।

यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja ने WTC में बनाया खास इतिहास, Ashwin के बाद पाई नई उपलब्धि; 4 विकेट लेकर लूटी महफिल

दोनों पारियों में चटकाए पांच विकेट

जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में भी पंजा लिया था और दूसरी पारी में भी। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 22 ओवरों में 65 रन देकर पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 13.5 ओवरों में 55 रन देकर पांच विकेट लिए। ये पहली बार हुआ है जब जडेजा ने एक मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए। इससे पहले जडेजा ने कभी भी एक मैच की दोनों पारियों में पांच विकेट नहीं लिए थे। ये उनका टेस्ट मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टेस्ट में जडेजा का बेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकला था।

पिछले साल फरवरी में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मैच में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 10 विकेट लिए थे। पहली पारी में जडेजा ने तीन और दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे।

बने दूसरे भारतीय स्पिनर

इसी के साथ जडेजा ऐसे दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन ये काम कर चुके हैं। अश्विन को मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए थे।

यह भी पढ़ें- R Ashwin ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर तोड़ा महान अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए अव्‍वल भारतीय