IND Vs NZ Test Live Streaming: बांग्लादेश के बाद कीवियों को धूल चटाएगी भारतीय टीम! जानें कब , कहां और कैसे फ्री में देखें सीरीज
IND Vs NZ Test Live Streaming 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत आ गई है। भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में मात दी है। ऐसे में अब रोहित शर्मा की कोशिश न्यूजीलैंड को भी हराने पर होगी। अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज अपने नाम करती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर कदम बढ़ा देगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में धूल चटाई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश अब न्यूजीलैंड को भी घर पर मात देने पर होगी।
जानें कैसे देखें फ्री में पूरी सीरीज
अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम करती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर कदम बढ़ा देगी। ऐसे में आएइ जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज कब खेली जाएगी। फैंस इस सीरीज को कहां और कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब होगी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी।भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले कहां पर खेले जाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे। वहीं टॉस सुबह 9 बजे शुरू होगा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किए जाएंगे। मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में होगी। मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको दैनिक जागरण पर भी मिलेगी।
It all starts next week in Bengaluru! LIVE scoring | https://t.co/uyqCWbRgMy #INDvNZ pic.twitter.com/nLRlpAJyKX
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 12, 2024
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: धोनी-रोहित की विरासत को सूर्या ने बढ़ाया आगे, सीरीज ही नहीं दिल भी जीताICYMI | Our Test squad for the upcoming three-Test series against India, starting in Bengaluru next Wednesday. Watch all matches LIVE on @skysportnz 🏏 #INDvNZ #CricketNation pic.twitter.com/TzvMIpZSrH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 8, 2024
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।ट्रैवलिंग रिजर्व
हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 16 से 20 अक्टूबर- बेंगलुरु (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम)
- दूसरा टेस्ट: 24 से 28 अक्टूबर- पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
- तीसरा टेस्ट: 1 से 5 नवंबर- मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)