IND A vs PAK A: रमनदीप के कैच ने किया पाकिस्तान को पस्त, बल्लेबाज ने पकड़ा सिर, जिसने देखा हो गया हैरान, Video
इंडिया-ए ने इमरजिंग एशिया कप में पाकिस्तान-ए के हरा दिया। इस मैच में भारत के रमनदीप सिंह ने एक ऐसा कैच लपका जिसने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। यहां से पाकिस्तान की टीम कभी भी मैच में वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई। भारत ने इस मैच में अपनी बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग से मैच अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है ये मैच चर्चा का विषय होता है। इस समय ओमन में खेले जा रहे रहे इमरजिंग एशिया कप में शनिवार को ये दोनों टीमों आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में जीत इंडिया-ए के हिस्से आई और इसी के साथ पाकिस्तान-ए को मिली बुरी हार ने एक बार फिर उनके देश में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इन सभी के बीच रमनदीप सिंह की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। इंडिया-ए का हिस्सा रमनदीप ने इस मैच में ऐसा कैच लपका कि पाकिस्तान टीम भी हैरान रह गई।
टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस मैच में इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 183 रन बनाए। पाकिस्तान शाहीनस की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी।
रमनदीप का हैरतअंगेज कैच
रमनदीप ने ऐसे समय हैरतअंगेज कैच पकड़ा जहां से पाकिस्तान की टीम वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई। पाकिस्तान की टीम टारगेट का पीछा कर रही थी। यसीर खान पर टीम की जिम्मेदारी थी जो सेट हो चुके थे। इंडिया-ए के कप्तान तिलक वर्मा ने बाएं हाथ के स्पिनर निशांत संधू को गेंद सौंपी। पहली ही गेंद संधू ने थोड़ी छोटी फेंकी जिसे यासिर ने डीप मिडविकेट और डीप स्क्वायर लेग के बीच में खेला। डीप मिडविकेट पर खड़े रमनदीप ने अपने सीधे हाथ की तरफ दौड़ लगाई और हवा में डाइव मार गेंद को लपक लिया।ये गेंद चौके लिए जाती हुई लग रही थी, लेकिन रमनदीप ने जमीन पर लगने से पहले गेंद को लपक पाकिस्तान का बड़ा विकेट भारत की झोली में डाल दिया। यासिर 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से फिर पाकिस्तान की टीम रफ्तार नहीं पकड़ सकी और हार गई।
WHAT DID YOU JUST DO RAMANDEEP! 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2024
A stunning catch from Ramandeep Singh gets rid of the dangerous Yasir Khan! 👋
📺 Watch 👉 #EmergingAsiaCupOnStar | #INDvPAK, LIVE NOW! pic.twitter.com/EyyDkEbsM7