Rohit Sharma vs Babar Azam: पाकिस्तान के खिलाफ एक और जीत के साथ अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया
India vs Pakistan Asia cup 2022 Super four match पिछले रविवार को एशिया कप के ग्रुप-ए के मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। अब सुपर-4 के मैच को जीतकर रोहित शर्मा की टीम फाइनल का दावा मजबूत करना चाहेगी।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 07:23 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच आठ दिन के अंदर ही रविवार को दुबई में दूसरा महामुकाबला खेला जाएगा। पिछले रविवार को एशिया कप के ग्रुप-ए के मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। अब सुपर-4 के मैच को जीतकर रोहित शर्मा की टीम फाइनल का दावा मजबूत करना चाहेगी वहीं पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ वापसी करना चाहेगी।
इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप इस प्रारूप में खेला जा रहा है। एशिया कप से पहले दोनों टीमों की भिड़ंत 10 महीने पहले दुबई में ही टी-20 विश्व कप के दौरान हुई थी। तब पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हराया था।
रोमांच ही रोमांच : दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए पूरा क्रिकेट जगत इंतजार करता है क्योंकि पिछले 10 वर्षों से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। इस बार एशिया कप में दोनों के बीच दो भिड़ंत तो तय हो गई हैं। अगर ये दोनों फाइनल में पहुंचती हैं तो अगले रविवार को तीसरा महामुकाबला देखने को मिल सकता है।
- नंबर गेम
- 15 बार कुल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना हुआ है।-13 बार इस टूर्नामेंट में वनडे प्रारूप में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई जिसमें भारत सात बार तो पाकिस्तान पांच बार जीता। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।-2 बार टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें आमने-सामने हुई जिसमें भारत को जीत मिली। इस प्रारूप में दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में तीसरी बार भिड़ेंगी।
-भारत-पाक के बीच पिछले पांच मैच प्रारूप, टूर्नामेंट, विजेता, अंतर, वर्ष, जगहटी-20, एशिया कप, भारत, पांच विकेट, 2022, दुबईटी-20, विश्व कप, पाकिस्तान, 10 विकेट, 2021, दुबईटी-20, विश्व कप, भारत, छह विकेट, 2016, कोलकाताटी-20, एशिया कप, भारत, पांच विकेट, 2016, मीरपुरटी-20, विश्व कप, भारत, सात विकेट, 2014, मीरपुर