India vs Pakistan Asia cup 2022 TV Channel live match: किस टीवी चैनल पर देखे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
India vs Pakistan Asia cup 2022 t20i आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच होने जा रहा है। मुकाबल को लेकर उत्साह है और हर किसी को इससे जुड़ी सारी चीजों के बारे में भी जानना है।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 03:55 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला रविवार 28 अगस्त शाम होने जा रहा है। इस मुकाबले पर दुनियाभर की नजर होगी क्योंकि आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच होने जा रहा है। मुकाबल को लेकर उत्साह है और हर किसी को इससे जुड़ी सारी चीजों के बारे में भी जानना है। हम आपको इस मैच से पहले बताएंगे सारी बातें जिससे कि संडे आपके लिए सुपर संडे बन जाए।
- भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी।
- एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार 28 अगस्त को खेलेगी
- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप यह मैच होगा।
- भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को शाम साढे सात बजे से खेला जाना है।
- मैच का टॉस आधा घंटे पहले यानी शाम सात बजे किया जाएगा।
- भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप इस मैच का मजा उठा सकते हैं।
- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1HD हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनToday two teams go one on one in a high octane clash of the #AsiaCup2022
Click below to watch #TeamIndia members speak about Battle Royale #INDvPAK
📽️📽️ https://t.co/7s1ncpc2ZB #AsiaCup2022 pic.twitter.com/aomE2U7wxN
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत/दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अवेश खानपाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनमोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हैरिस राऊफ, नसीम शाह/शाहनवाज दहानी।
एशिया कप के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खानस्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहरएशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर"𝘈𝘱𝘱𝘭𝘺 𝘸𝘩𝘢𝘵 𝘺𝘰𝘶 𝘩𝘢𝘷𝘦 𝘱𝘳𝘦𝘱𝘢𝘳𝘦𝘥 𝘢𝘯𝘥 𝘺𝘰𝘶 𝘸𝘪𝘭𝘭 𝘨𝘦𝘵 𝘵𝘩𝘦 𝘳𝘦𝘴𝘶𝘭𝘵𝘴"
🔊🔛 Listen to the encouraging words from our captain 👏 #AsiaCup2022 | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/odSavfgKO6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2022