IND vs PAK Live Streaming: दीवाली का जश्न होगा दोगुना, भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच आज फैंस कैसे फ्री में देख सकते हैं?
IND vs PAK Live Streaming 7 साल बाद हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट की वापसी हो रही है जिसमें 12 टीमें शिरकत करेगी। पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच ही आज खेला जाना है। भारत की कप्तानी रॉबिन उथप्पा के पास है जबकि पाकिस्तान टीम की कमान फहाम अशरफ के हाथों में है। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे भारत-पाक का मैच फ्री में देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Pakistan Live Match Today: जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान पर होती है तो रोमांच का लेवल हमेशा हाई रहता है। फैंस को इस दिन का हर पल इंतजार रहता है कि भारत-पाक के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला कब होगा। दीवाली के दिन आज भारत का सामना पाकिस्तान से होना है।
इस महा-मुकाबले को लेकर चर्चा ज्यादा तो नहीं हो रही, क्योंकि काफी कम लोगों को इस मैच के बारे में पता है। 1 नवंबर से हांगकांग में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की लंबे समय के बाद वापसी हो रही है।
7 साल बाद हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट की वापसी हो रही है, जिसमें 12 टीमें शिरकत करेगी। पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच ही आज खेला जाना है। भारत की कप्तानी रॉबिन उथप्पा के पास है, जबकि पाकिस्तान टीम की कमान फहाम अशरफ के हाथों में है।
अगर बात करें टूर्नामेंट के नियम की तो दोनों टीमों के बीच 6-6 खिलाड़ी होते है। यह मैच 10 ओवर प्रति पारी का होता है। इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर को छोड़कर हर खिलाड़ी को गेंदबाजी करनी होती है। इस मैच में लास्ट मैन का नियम होता है, जिसमें जरूरी होता है कि पांच ओवर से पहले ही टीम के 5 विकेट गिर चुके हो तभी आखिरी बल्लेबाज अकेले बैटिंग कर सकता है। बल्लेबाजों को 31 रन पर रिटायर होना पड़ता है।
India vs Pakistan Live Details: भारत-पाकिस्तान मैच की डिटेल्स
कब खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान हांगकांग सिक्सेस का मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हांगकांग सिक्सेस का मैच 1 नवंबर को खेला जाएगा।कहां खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान हांगकांग सिक्सेस मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टिन क्वांग रोड रीक्रिएशन ग्राउंड (मिशन रोड ग्राउंड), हांगकांग में खेला जाएगा हाई-वोल्टेज मैच।
यह भी पढ़ें: MS Dhoni का खास बना टीम इंडिया का नया कप्तान, इस स्पेशल टूर्नामेंट में संभालेगा कमान, 19 साल का सूखा होगा खत्म
भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) हांगकांग सिक्सेस मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम पाकिस्तान हांगकांग सिक्सेस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीविजन पर उपलब्ध होगा।भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और दैनिक जागरण की वेबसाइट पर देख सकते हैं।भारत: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीवत्स गोस्वामी, भरत चिपली, शाहबाज़ नदीमपाकिस्तान: फहीम अशरफ (कप्तान), मुहम्मद अखलाक, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, आमेर यामीन, शहाब खान12 teams, 1 trophy 🏆 Who will be the final winner and bring the trophy home?
The Hong Kong Sixes will begin at 8:30am tomorrow. Best of luck to all teams playing🏏🔥
🎫Get your tickets at #HKTicketing: https://t.co/T6XzgnLlqW#HongKong #AsiasWorldCity #Cricket… pic.twitter.com/E9gOk1xSdY
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) October 31, 2024