IND vs SA 1st T20I Weather Report: पहले टी20I मैच पर संकट... 'इंद्रदेव' डालेंगे खलल? डरा रहा है डरबन का ताजा मौसम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज का आगाज आज यानी 8 नवंबर से हो रहा है। दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक सीरीज होने वाली है। पहला टी20I मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले डरबन का मौसम डरा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA 1st T20I Weather Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 8 नवंबर को पहला टी20I मैच खेला जाना है। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार टीम इंडिया इस फॉर्मेट में भिड़ने जा रही है।
दोनों टीमों के बीच पहला टी20I मैच डरबन में खेला जाना है। इस मैच से पहले डरबन का मौसम डरा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश पहले टी20I मैच में खलल डाल सकती है।
Ind vs Sa 1st T20I Weather Report: कैसा है डरबन का मौसम?
दरअसल, Accuweather के अनुसार, आज यानी 8 नवंबर को सुबह आसामान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। दोपहर में अंधेरा होने से पहले भी सूरज दिख सकता है और बादल शाम को सूर्यास्त से पहले बारिश ला सकता है।
मैच शाम 8:30 बजे से शुरू होने वाला है और इस दौरान 18 से 46 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। मैच शुरू होने से ठीक पहले कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है, जिससे पिच की स्थिति प्रभावित हो सकती है। पूरे दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20 Preview: रोहित शर्मा की जगह पर संजू सैमसन की नजरें, डरबन में 3 युवाओं का भविष्य होगा तय!