IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर डेब्यू करेंगे ये तीन खिलाड़ी, अनिल कुंबले को है सूर्यकुमार यादव पर भरोसा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले को उम्मीद है कि आठ नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टी20 सीरीज में तीन युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलेगा। कुंबले का मानना है कि तीनों ने ही आईपीएल सहित घरेलू क्रिकेट में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है और ये तीन डेब्यू के हकदार हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने कुछ युवाओं को टीम में मौका दिया है क्योंकि कई सीनियर और अहम खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में व्यस्त हैं। भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले को उम्मीद है कि जो युवा खिलाड़ी इस दौरे पर गए हैं उनको डेब्यू का मौका मिलेगा।
जब से सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के नियमित कप्तान बने हैं उसके बाद से ये उनकी तीसरी टी20 सीरीज है। वह अपनी कप्तानी में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन्होंने आईपीएल में अपने शानदार खेल से तूफान खड़ा किया है।यह भी पढ़ें- IND vs SA: Suryakumar Yadav हैं तो मुमकिन है, एक विस्फोटक पारी और धराशायी हो जाएंगे रोहित-विराट के धाकड़ रिकॉर्ड
3 खिलाड़ी करेंगे करेंगे डेब्यू!
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाल मचाने वाले रमनदीप सिंह, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के यश दयाल और विजय कुमार विशाक को मौका मिला है। कुंबले ने उम्मीद जताई है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ये तीनों को मौका मिलेगा क्योंकि तीनों ने ही अपने आप को घरेलू क्रिकेट में साबित किया है।कुंबले ने जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा, "उम्मीद है कि इन तीनों को खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि तीनों ने ही डॉमेस्टिक स्तर पर काफी अच्छा किया है। यश दयाल ने रिंकू सिंह से पांच छक्के खाने के बाद दमदार वापसी की है। ये उनके बारे में काफी कुछ बताता है कि वह क्या काबिलियत रखते हैं। वह बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरफ मूव कराते हैं। पिछले साल आरसीबी के लिए उन्होंने शानदार खेल दिखाया था।"
उन्होंने कहा, "विशाल ने भी शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने डॉमेस्टिक में कर्नाटक के लिए भी शानदार काम किया है। आरसीबी के लिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और मुझे इसे लेकर हैरानी है कि उन्होंन विजय को रिटेन नहीं किया। लेकिन उम्मीद है कि उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर मौका मिलेगा। उनके पास डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए सभी वैरिएशंस हैं।"