Move to Jagran APP

IND vs SA: 'सूर्या ब्रिगेड' की जुगलबंदी देखी क्या आपने? चेहरे पर मुस्कान लिए साउथ अफ्रीका को रौंदने पहुंचे सेंचुरियन- PICS

मौजूदा समय में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20I सीरीज खेल रही है। पहले टी20 मैच में सूर्या एंड कंपनी को 61 रन से जीत मिली थी। दूसरे टी20I मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से भारत को धूल चटाई थी। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरे टी20I मैच के लिए टीम इंडिया सेंचुरियन पहुंच गई है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 12 Nov 2024 08:57 AM (IST)
Hero Image
SA vs IND 3rd T20I: सेंचुरियन पहुंची टीम इंडिया, देखें PICS
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2024 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें साउथ अफ्रीका को रौंदकर चार मैचों की टी20I सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी।

टीम इंडिया को दूसरे टी20I मैच में साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

अब तीसरा टी20I मैच 13 नवंबर को खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया सेंचुरियन पहुंच चुकी है। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

SA vs IND 3rd T20I: सेंचुरियन पहुंची टीम इंडिया

दरअसल, मौजूदा समय में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20I सीरीज खेल रही है। पहले टी20 मैच में सूर्या एंड कंपनी को 61 रन से जीत मिली थी। दूसरे टी20I मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से भारत को धूल चटाई थी। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरे टी20I मैच के लिए टीम इंडिया सेंचुरियन पहुंच गई है।

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई फोटो में देखा जा रहा है कि सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट और फ्लाइट में मस्ती-मजाक कर रहे हैं। कोच वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के संग नजर आए। कप्तान सूर्या से लेकर अक्षर-संजू समेत सभी खिलाड़ियों के चेहरे मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं, जबकि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सीरियस अंदाज में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I Playing 11: युवराज के चेले का पत्‍ता कटना तय! जगह लेने को तैयार है IPL का स्‍टार

IND vs SA Head to Head Records: देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20I मैच कुल 29 खेले गए हैं, जिसमें मैन इन ब्लू ने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम को 12 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2018 का एक मैच बेनतीजा रहा।

IND vs SA 3rd T20I के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजय कुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह।

IND vs SA: दोनों टीमें इस प्रकार-

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका- विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल। एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।