Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs SL 3rd ODI Pitch: स्पिनर्स रहेंगे हावी या बल्लेबाज बिखेरेंगे चमक? आंकड़ों के जरिए समझिए आर प्रेमदासा की पिच का हाल

IND vs SL 3rd ODI Pitch भारत और श्रीलंका के बीच 7 अगस्त को तीन मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाएगा। भारत ने पिछले 27 सालों में श्रीलंका के हाथों कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में तीसरे वनडे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर बराबरी करना चाहेंगी। वहीं कोलंबो की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसके हक में होगी आइए जानते हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 07 Aug 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
IND vs SL 3rd ODI Pitch Report: कैसा खेलेगी आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SL 3rd ODI Colombo Pitch Report: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 7 अगस्त को खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया की नजर जीत हासिल करने पर है, लेकिन कोलंबो की पिच पर स्पिनर हावी रहेंगे या बल्लेबाजों का जलवा दिखेगा? मैच से पहले जान लीजिए कि पिच का रवैया कैसा रहने वाला है।

IND vs SL 3rd ODI Pitch Report: कैसा खेलेगी आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच?

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (Colombo R Premadasa Stadium Pitch Report) में खेले गए पहले मैच में श्रीलंका ने 230 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने 240 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन दूसरे वनडे में भारतीय टीम 208 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैदान पर खेले गए दोनों मैचों में श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दोनों बार पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd ODI: Virat Kohli के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 242 रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बल्लेबाज पिच पर एक बार जम जाए तो फिर बड़ा स्कोर टीम बना सकती है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम पर दबाव बन सकता है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। दूसरे वनडे मैच में जिसका नजारा देखने को मिला भी। जहां जेफ्री वांडरसे ने 6 विकेट लेकर भारत के बैटिंग ऑर्डर को धराशायी किया था।

R Premadasa Stadium Colombo Weather: कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम?

Accuweather.com के अनुसार, भारत बनाम श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले तीसरे मैच में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। तापमान 31 डिग्री सेलिसियस से 35 डिग्री के बीच में रह सकता है। शाम होते-होते आसमान में काफी देर तक बिजली गरजती हुई देखी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: 27 साल की साख दांव पर, 'गुरु गंभीर' की कोचिंग में श्रीलंका को चारों खाने चित करना चाहेगी टीम इंडिया