Ind vs WI: टी20 WC 2024 की नींव रखेंगे team India के खिलाड़ी, युवाओं के पास खुद को साबित करने का होगा मौका
वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीतने उतरेगी। टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं। तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम के लिए अपना डेब्यू करेंगे। टी-20 सीरीज में युवाओं के पास खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होगा।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 02 Aug 2023 09:42 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India vs WI T20 series: वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीतने उतरेगी। मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
ये युवा करेंगे डेब्यू-
टी-20 सीरीज Ind vs WI t20 में युवाओं के पास खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होगा। टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं। आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक और यशस्वी को पहली बार भारतीय टी-20 टीम में जगह दी गई है और बाएं हाथ के ये दोनों बल्लेबाज भी इसका पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।
ये हो सकता है टीम का बेटिंग आर्डर-
सेलेक्टर्स ने संजू सैमसन Sanju Samson पर विश्वास जताया है, जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा। टॉप आर्डर में इशान किशन, शुभमन गिल और यशस्वी Yashasvi Jaiswal जैसे बल्लेबाज हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है।टी20 विश्व कप की नीव रखेंगे-
टॉस का साथ मिलने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम नजर आ रही है। रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है, जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे। तीसरे वनडे में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मुकेश कुमार Mukesh Kumar के अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान के कंधों पर तेज गेंदबाजी का भार होगा। ये सभी युवा खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।
ये हैं दोनों टीम-
भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप ¨सह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।वेस्टइंडीज: रोवमैन पावेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जानसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकाय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थामस।