Move to Jagran APP

Sneh Rana Story: टेस्ट डेब्यू से पहले ही पिता का हो गया था देहांत, अब ऑस्ट्रेलिया को चित कर बन गईं है सुपरस्टार

स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 2.90 की इकॉनमी से 22 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं पहली पारी में राणा ने 3 विकेट लिए थे। स्रेह राणा ने कुल 7 विकेट झटके। राणा का यह टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यहां तक पहुंचने के लिए स्नेह राणा को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 24 Dec 2023 04:21 PM (IST)
Hero Image
स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए 7 विकेट। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वानखेडे़ में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने टेस्ट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारत ने 8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। इस मैच की हीरो रहीं ऑलराउंडर स्नेह राणा। राणा ने दमदार प्रदर्शन किया।

स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 2.90 की इकॉनमी से 22 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, पहली पारी में राणा ने 3 विकेट लिए थे। स्रेह राणा ने कुल 7 विकेट झटके। राणा का यह टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यहां तक पहुंचने के लिए स्नेह राणा को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

टेस्ट डेब्यू से पहले ही पिता का हुआ था देहांत

स्नेह राणा को 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम के लिए चुना गया। टीम की घोषणा होने के दो महीने पहले ही स्नेह राणा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके पिता का देहांत हो गया। ब्रिस्टल में 16 जून 2021 को टीम की जर्सी के साथ अपने पिता को याद करते हुए स्नेह राणा ने लिखा था, 'काश! आप यह देखने और इस पल को जीने के लिए यहां होते।'

यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW: हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली के बीच हुई नोकझोंक, अंपायर ने भारत की अपील ठुकराई

ऐसा रहा है प्रदर्शन

स्रेह राणा ने भारत के लिए अब तक 25 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह 27 विकेट ले चुकी हैं। वनडे में 4/30 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 25 टी20 मैच में 24 विकेट झटके हैं। वहीं, 3 टेस्ट मैच में 13 विकेट ले चुकी हैं। टेस्ट में स्नेह ने 80 रन की नाबाद पारी खेली।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

टेस्ट मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए, जबिक दूसरी में 261 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए। दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA Test: भारत के लिए बढ़ गई मुश्किलें, साउथ अफ्रीका में लौट आए दो घातक गेंदबाज