बल्ले से Shubman Gill और गेंद से शमी ने दिखाया हिट शो, 27 साल बाद मोहाली में Team India ने AUS के छुड़ाए छक्के
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतारा। गेदबाजी में मोहम्मद शमी ने शानदार 5 विकेट लिए। अश्विन जडेजा और बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाया। शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने कमाल की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 142 रन जोड़े।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 10:46 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India won Ist ODI with 5 wickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब-
भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतारा। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने कंगारू टीम की पारी का आगाज किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर मार्श शमी की गेंद पर गिल के हाथों कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे।
स्मिथ और वॉर्नर ने की बड़ी साझेदारी-
इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन की बड़ी साझेदारी की, जिसे जडेजा ने तोड़ा। वॉर्नर टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद स्मिथ 41 रन बनाकर शमी का शिकार बने।वॉर्नर के बाद जोश इंग्लिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। लाबुशेन ने 39, ग्रीन ने 31, स्टोइनिस 29 और कमिंस ने 21 बनाए।ये भी पढ़ें:- 6 साल बाद घरेलू जमीन पर Ashwin की ODI में वापसी, AUS टीम को बड़ा झटका देकर मिले मौके का उठाया पूरा फायदा
शमी ने लिए 5 विकेट-
बाकी बल्लेबाज 5 रन का आकंड़ा भी पार नहीं कर सके। इंग्लिस और स्टोइनिस ने छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। गेदबाजी में मोहम्मद शमी ने शानदार 5 विकेट लिए। अश्विन, जडेजा और बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाया। आस्ट्रेलिया ने 10 विकेट गंवाकर जीत के लिए भारत के सामने 277 रन का लक्ष्य रखा।भारत की रही शानदार शुरुआत-
जीत का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही। शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने कमाल की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 142 रन जोड़े। पारी के 21 वें ओवर में जम्पा ने ऑस्ट्रलिया को गायकवाड़ के रूप में पहली सफलता दिलाई।