Big Bash League मैच के बीच मिले दो दिल, घुटने के बल बैठकर लड़के ने किया प्रपोज, Glenn Maxwell ने भी दी कपल को बधाई- VIDEO
बिग बैश लीग में एक लड़के ने घुटने के बल बैठते हुए लड़की को प्रपोज किया। दरअसल यह नजारा मेलबर्न स्टार्स की पारी के दौरान उस वक्त देखने को मिला जब चैनल के एंकर दर्शकों के बीच मौजूद थे। एंकर के सवाल का जवाब देते वक्त लड़का घुटने के बल बैठ गया और उसने लड़की को रिंग के साथ प्रपोज कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट मैच के दौरान दो दिलों को मिलते हुए देखना दर्शकों के लिए अब आम सी बात हो गई है। ऐसा ही कुछ नजारा बिग बैश लीग 2023 में मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनिगेड्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। जहां एक लड़के ने घुटने के बल बैठकर लड़की को प्रपोज कर दिया, जिसका जवाब लड़की ने हां में दिया। मैच के बाद इस कपल को ग्लेन मैक्सवेल की ओर से भी बधाई मिली।
मैच के बीच किया प्रपोज
दरअसल, यह नजारा मेलबर्न स्टार्स की पारी के दौरान उस वक्त देखने को मिला, जब चैनल के एंकर दर्शकों के बीच मौजूद थे। लड़के ने मेलबर्न स्टार्स की टी-शर्ट पहन रखी थी, जबकि लड़की मेलबर्न रेनिगेड्स को सपोर्ट कर रही थी। इसी बात को एंकर ने नोटिस किया और यह सवाल इस कपल से पूछा। हालांकि, एंकर के सवाल का जवाब देते वक्त लड़का घुटने के बल बैठ गया और उसने लड़की को रिंग के साथ प्रपोज कर दिया। लड़की पूरी तरह से हैरान रह गई, पर उसने अपना जवाब हां में दिया।
What better place to propose than the @MCG? 💍
Congratulations to this lovely couple 🙌#BBL13 pic.twitter.com/1pANUOXmu3
— 7Cricket (@7Cricket) January 2, 2024
मैक्सवेल से हुई कपल की मुलाकात
मैच के बाद इस कपल को मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल से मिलने का मौका भी मिला। मैक्सवेल ने कपल के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई, जिसको होस्टिंग चैनल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। बता दें कि लड़के ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह मैक्सवेल का काफी बड़ा फैन है और इसी वजह से वह मेलबर्न स्टार्स को सपोर्ट कर रहा है।यह भी पढ़ें- IND vs SA: केपटाउन में Sachin Tendulkar के एक और बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचेंगे Virat Kohli, धोनी-सहवाग को पीछे छोड़ेंगे KL Rahul
Got engaged and met Maxi 💍
Not a bad night for these two! #BBL13 pic.twitter.com/sBEmIUOqbp
— KFC Big Bash League (@BBL) January 2, 2024
मैक्सवेल ने दिलाई जीत
बारिश से प्रभावित मुकाबले में मेलबर्न रेनिगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स के सामने जीत के लिए 14 ओवर में 98 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेनियल लॉरेंस सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद वेबस्टर भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और अगली 15 गेंदों में मैच का रुख पलटकर रख दिया।मैक्सवेल ने सिर्फ 15 गेंदों का सामना करते हुए 213 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 32 रन ठोके। इस दौरान कंगारू बैटर के बल्ले से 2 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के निकले। मैक्सवेल ने यह तीन सिक्स एडम जम्पा के खिलाफ लगातार गेंदों पर लगाए।