Indian cricket in 2023: पूरे साल एक्शन में नजर आएगी भारतीय टीम, जानें 2023 का फुल शेड्यूल
Indian cricket in 2023 टीम इंडिया के लिए साल 2023 काफी अहम होने वाला है। इस साल पहली बार भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप होने वाला है और भारत के पास तीसरी बार यह खिताब जीतने का मौका होगा।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Sun, 01 Jan 2023 10:49 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2022 का अंत शानदार तरीके से किया। 2023 की बात करें तो पिछले साल की तुलना में यह साल और भी खास होने वाला है। पहली बार भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप से लेकर एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इस साल खेला जाना है।
टीम इंडिया 2023 में पिछले साल से बेहतर करना चाहेगी क्योंकि पिछला साल टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था। टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में मिली हार से लेकर एशिया कप के फाइनल में न पहुंचने की कसक टीम इंडिया इस साल जरूर पूरा करना चाहेगी।
हार्दिक के लीडरशिप में टी20
टी20 वर्ल्ड कप में मिली असफलता के बाद टीम मैनेजमेंट स्प्लिट कैंपटेंसी पर विचार कर रही है और यह तय माना जा रहा है कि टी20 में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, जिसकी शुरुआत साल के शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हो जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में जहां टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है तो वहीं पहली बार सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है।2023 में होगा क्रिकेट का ज्यादा धमाल
2023 का साल टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास होने वाला है। यह साल, जहां वनडे वर्ल्ड कप के सूखे को दूर करने का मौका है तो वहीं पिछले सीजन की गलतियों से सबक लेते हुए टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम करना चाहेगी। इसके अलावा टीम के लिए 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह साल नई सोच और तैयारियों भरा होगा।आइए एक नजर डालते हैं साल 2023 में टीम इंडिया के फुल शेड्यूल पर और यह जानते हैं कि कब-कब टीम इंडिया एक्शन में नजर आएगी?
January 2023 में टीम इंडिया:
यह महीना भारत और श्रीलंका सीरीज के नाम रहेगा। एशियन चैंपियन श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर होगी जहां वह 3 टी20 के अलावा 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।श्रीलंका का T20I कार्यक्रमपहला T20I- 3 जनवरी, मुंबईदूसरा T20I- 5 जनवरी, पुणेतीसरा T20I- 7 जनवरी, राजकोटश्रीलंका का ODI कार्यक्रम
पहला वनडे- 10 जनवरी, गुवाहाटीदूसरा वनडे- 12 जनवरी, कोलकातातीसरा वनडे- 15 जनवरी, त्रिवेंद्रम