Move to Jagran APP

Rinku Singh: पिता की मेहनत से स्टार बने रिंकू सिंह, अब निभाएंगे बेटे का फर्ज; इनाम राशि से गिफ्ट करेंगे कार

Rinku Singh भारतीय टीम के स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) को हाल ही में एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इनाम के रूप में तीन करोड़ रुपये मिले। रिंकू ये पुरस्कार लेने नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने कहा है कि वह इन पैसों से अपने पापा के लिए कार खरीदेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इस कार्यक्रम में रिंकू को एक मेडल और 3 करोड़ की इनामी राशि मिली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
Rinku Singh: पिता की मेहनत से स्टार बने रिंकू सिंह, अब निभाएंगे बेटे का फर्ज

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rinku Singh: भारतीय टीम के स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) को हाल ही में एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इनाम के रूप में तीन करोड़ रुपये मिले। रिंकू ये पुरस्कार लेने नहीं पहुंचे, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह इन पैसों से अपने पापा के लिए कार खरीदेंगे।

एक निजी चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इस कार्यक्रम में रिंकू को एक मेडल और 3 करोड़ की इनामी राशि मिली। इसके बाद रिंकू ने अपने पिता के लिए एक कार खरीदने के प्लान के बारे में बताया है।

Rinku Singh: पिता की मेहनत से स्टार बने रिंकू सिंह, अब निभाएंगे बेटे का फर्ज

दरअसल, भारतीय टीम ने साल 2023 में चीन के हांगझाऊ में एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में रिंकू सिंह अहम प्लेयर थे। उन्हें इनाम के तौर पर 3 करोड़ रुपये की रकम मिली, जिससे उन्होंने अपने पिता के लिए कार खरीदने का मन बनाया है।

यह भी पढ़ें:U19 World Cup: मुशीर का गरजा बल्ला तो सौम्य ने विकेट से मचाई तबाही, सुपर-6 में भारत ने न्यूजीलैंड को दी शर्मनाक हार

रिंकू की कामयाबी के पीछे पिता का रहा अहम हाथ

रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बेहतरीन फिनिशर बनने में उनके पिता का अहम हाथ रहा। आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार परफॉर्में करने के बाद रिंकू लगातार रन बना रहे हैं। उनकी कामयाबी में उनके पिता की मेहनत रही, जिन्होंने रिंकू के स्टार बनने के बाद भी घर-घर एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम नहीं छोड़ा।

ऐसा रहा रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। 26 साल के रिंकू फिलहाल भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे और 15 टी20 मैच अभी तक खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से कमाल का परफॉर्म किया है। रिंकू ने वनडे क्रिकेट में 134 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं, जबकि टी2 में उन्होंने 356 रन बनाए हैं।