NZ vs IND: भुवनेश्वर तोड़ सकते हैं जोशुआ लिटिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में 4 विकेट लेते ही कर देंगे ये कारनामा
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं। टी20 विश्व कप 2022 के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर भुवनेश्वर टी20I रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 17 Nov 2022 10:34 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20I सीरीज में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया शुक्रवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में टी20I सीरीज के पहले मैच में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भुवनेश्वर अगर टी20 सीरीज में चार विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं। टी20 विश्व कप 2022 के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर भुवनेश्वर टी20I रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश कर सकते हैं।
आयरलैंड के गेंदबाज के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
मेन इन ब्लू के अनुभवी तेज गेंदबाज खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को टी20I क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल चार विकेट लेने की जरूरत है। भुवनेश्वर ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए 36 विकेट हासिल किए हैं।
महज चार विकेट दूर हैं भुवनेश्वर
आयरलैंड के जोशुआ ब्रायन लिटिल के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। आयरिश गेंदबाज ने इस साल 26 मैचों में 39 विकेट लिए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने 2022 में 30 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। इससे पहले, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर टी20 विश्व कप में सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।इस स्टार पेसर के नाम 89 विकेट हैं। भुवनेश्वर ने T20I क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 85 मैच खेले हैं। भुवी ने 2012 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20I पदार्पण किया था।फोटो क्रेडिट- ट्विटरयह भी पढ़ें- NZ vs IND: ट्रॉफी लेकर चल दिए विलियमसन, हार्दिक संभालते रह गए पोडियम! देंखे वीडियो
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Live Streaming: बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I मैच, अपनाएं ये तरीका