Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WI vs IND VIDEO: 'Reflex Drill' की मदद से प्रैक्टिस करते दिखे भारतीय खिलाड़ी, कोहली ने रहाणे की उड़ाई खिल्ली

BCCI Shares Video of Team India IND vs WI भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में मौजूद है। पूरे 1 महीने के ब्रेक के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। पहले टेस्ट मैच डोमिनिका के विंसडर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए भारतीय खिलाड़ी जोरों-शोरों से प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 10 Jul 2023 05:49 PM (IST)
Hero Image
WI vs IND: 'Reflex Drill' की मदद से भारतीय खिलाड़ियों ने किया खास अभ्यास

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में मौजूद है। पूरे 1 महीने के ब्रेक के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंसडर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी जोरों-शोरों से प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है।

हाल ही में बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास करते हुए दिख रहे है। इस दौरान खिलाड़ी एक खास इंस्ट्रूमेंट (Reflex Drill) की मदद से प्रैक्टिस कर रहे है। खिलाड़ी के अभ्यास के साथ जमकर मस्ती का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

WI vs IND: 'Reflex Drill' की मदद से भारतीय खिलाड़ियों ने किया खास अभ्यास

दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट के लिए खास प्रैक्टिस कर रहे है। ‘Reflex Drill’ की मदद से ये खिलाड़ी कैच लपकने का अभ्यास कर रहे है।

इस दौरान कई खिलाड़ियों के हाथ से ये इंस्ट्रूमेंट गिरता हुआ नजर आया और जब ऐसा अंजक्यि रहाणे के साथ हुआ तो विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी हंसी नहीं रोक सके। वीडियो के अंत में कोहली और बाकी खिलाड़ी रहाणे का जमकर मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत, ईशान किशन आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल में होगा।