India Team New Head Coach: Gautam Gambhir बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? BCCI के साथ हुई डील; रिपोर्ट
भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी बीच खबर आई है कि बीसीसीआई के साथ गौतम गंभीर की डील हो गई है। राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का अगला हेड कोच गौतम गंभीर बन सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ के बाद इंडियन टीम का हेड कोच कौन हो सकता है, इसका जल्द ही खुलासा हो सकता है। हालांकि, इससे पहले रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हेड कोच के लिए बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच डील हो चुकी है। बस पर्दा उठना बाकी है। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि गंभीर ने कब आवेदन किया।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात का दावा किया जा रहा कि गौतम गंभीर इस पद के बड़े दावेदार हैं। सोमवार, 27 मई को कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। संभावना जताई जा रही है कि गंभीर ने औपचारिक रूप से इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि, गंभीर और बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
'BCCI के साथ हुई है डील'
क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक जो बीसीसीआई के टॉप लेवल के अधिकारियों के बहुत करीब हैं, उन्होंने क्रिकबज को बताया कि गंभीर को हेड कोच बनाने को लेकर डील हो गई है, इसे लेकर घोषणा की जानी बाकी है। वहीं, एक हाई-प्रोफाइल टीवी कमेंटेटर जो बीसीसीआई में होने वाली गतिविधियों से भली-भांति परिचित हैं, उन्होंने कहा कि गंभीर को हेड कोच बनाने के लिए कोशिश की जा रही है।यह भी पढ़ें- 9वां T20 World Cup खेलेंगे Rohit Sharma, ऐसा करने वाले दूनिया के दूसरे खिलाड़ी; गेल को इस मामले में छोड़ सकते हैं पीछे