Move to Jagran APP

IND vs SA: साउथ अफ्रीका का किला फतह करने डरबन पहुंची सूर्या सेना, जानिए कैसा है शेड्यूल और कहां देख सकते हैं मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार को भुलाना भारतीय फैंस के लिए आसान नहीं होगा लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर गई सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी कि ऐसा प्रदर्शन करे जिससे फैंस खुश हो जाएं। टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। हम आपको इस दौरे की पूरी जानकारी मुहैया करा रहे हैं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 04 Nov 2024 02:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम टी20 सीरीज के लिए पहुंची साउथ अफ्रीका
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। जहां उसे चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सूर्यकुमार के भारत के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद ये उनकी तीसरी सीरीज है जिसमें वह जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। इसके लिए टीम इंडिया डरबन पहुंच चुकी है।

भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका और बांग्लादेश को टी20 सीरीज में मात दी थी। सूर्यकुमार पार्ट टाइम कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फुल टाइम कप्तान बनने के बाद वह पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हैं।

यह भी पढ़ें- 'सबसे तेज हंसी किसकी है?', अभिषेक शर्मा के सवाल पर वरुण चक्रवर्ती ने गूगल पर खोजा जवाब, मिला इस क्रिकेटर का नाम, देखें मजेदार वीडियो

तीन नए खिलाड़ियों को मौका

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है क्योंकि भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें टीम के कई सीनियर और मुख्य खिलाड़ी शामिल हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए तीन नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह को पहली बार जगह मिली है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विजय कुमार को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

आरसीबी के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले वह टेस्ट टीम में चुने जा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें चुना गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला था।

कहां देख सकते हैं मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी आठ नवंबर से हो रही है। दूसरा मैच 10 और तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। चौथा और आखिरी मैच 15 तारीख को होगा। भारतीय फैंस इन सभी मैचों को स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं जियो सिनेमा पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। पहला मैच डरबन, दूसरा मैच गेबेखा,तीसरा मैच सेंचुरियन और चौथा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। बाकी सभी मैच 8:30 बजे शुरू होंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल।

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को मिला सबसे बड़ा जख्म, टूट गईं उम्मीदें, जानिए कैसा रहा है अब तक का कामकाज