राहुल द्रविड़ को फेयरवेल गिफ्ट देना चाहेगी भारतीय टीम, हेड कोच के एग्जाम में 1st डिविजन से हुए पास, यहां देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड
Rahul Dravid report card भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह भिड़ंत बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होगी। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहने वाली दोनों ही टीमें अब ट्रॉफी उठाने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा की सेना हेड कोच राहुल द्रविड़ को फेयरवेल गिफ्ट भी देना चाहेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह टक्कर बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होगी। बतौर हेड कोच यह राहुल द्रविड़ का आखिरी मुकाबला होगा। इसके बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम खिताब जीतकर द्रविड़ को फेयरवेल गिफ्ट देना चाहेगी। द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 खत्म होने के बाद हेड कोच का पद संभाला था। उन्होंने रवि शास्त्री की जगह ली थी।
आईसीसी की कोई ट्राफी नहीं जीती
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने एशिया कप तो जीता, लेकिन आईसीसी की कोई ट्राफी नहीं जीत पाई। राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहने के दौरान टीम इंडिया ने आईसीसी के 3 इवेंट में हिस्सा (टी20 वर्ल्ड कप 2024 को छोड़कर) लिया। इस दौरान मैन इन ब्लू 2 बार फाइनल में भी पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। अब टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, ऐसे में रोहित शर्मा की कोशिश खिताब का सूखा खत्म करने की होगी।
ये भी पढ़ें: SA vs IND: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खैर नहीं, मुंबई के 2 बल्लेबाज खोल देंगे धागे, अभी से थर-थर कांप रही मार्करम की सेना
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा खिताब का सपना
द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंची थी। ओवल में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 खेला गया था। भारत की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा था। टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी और फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था।